चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एम एस धोनी ने पूरे सीजन के दौरान उनका सपोर्ट काफी अच्छी तरह से किया। तुषार देशपांडे के मुताबिक एक सिपाही की तरह एम एस धोनी उनसे जो कहेंगे वो हमेशा उनके लिए वो करेंगे।
तुषार देशपांडे के मुताबिक एम एस धोनी ने मुश्किल परिस्थितियों में भी उनका पूरा साथ दिया। यही वजह है कि देशपांडे एम एस धोनी के ऑर्डर को मानने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एम एस धोनी उन्हें जो सुझाव देंगे उसकी वजह से उनके खेल में सुधार ही आएगा और उन्हें उसका काफी फायदा मिलेगा।
एम एस धोनी की कप्तानी को लेकर तुषार देशपांडे का बड़ा बयान
एम एस धोनी के लीडरशिप में खेलने को लेकर तुषार देशपांडे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा,
आपको पता है कि आपके पास कोई ऐसा है जो मुश्किल परिस्थितियों में भी आपको रास्ता दिखाएगा। वो काफी निस्वार्थ भाव के हैं और चीजों को सिंपल रखते हैं। वो चीजों को मुश्किल नहीं बनाते हैं और आपके खराब समय में भी वो आपके साथ रहेंगे। एक सिपाही की तरह वो जो कहेंगे, मैं उसका पालन करुंगा।
आपको बता दें कि एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का टाइटल पांचवीं बार अपने नाम किया। अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। यह आईपीएल सीजन एमएस धोनी के लिए बेहद खास रहा, उन्हें हर एक मैदान पर भरपूर समर्थन मिला। यही वजह है कि एमएस धोनी ने आईपीएल खत्म होने के बाद अपने फैन्स के लिए संदेश दिया था कि वह अभी संन्यास की घोषणा नहीं करेंगे। अगले साल फिर से वह पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी करना चाहेंगे।