ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर अनाबेल साउदरलैंड ने सचिन तेंदुलकर के लिए एक अहम बयान दिया है। सचिन तेंदुलकर को हाल ही में बुशफायर मैच के बीच में गेंदबाजी करने वाली इस खिलाड़ी ने कहा है कि वह इस पल कप अपने जीवन में हमेशा याद रखेगी। अनाबेल ने कहा कि मुझे सचिन तेंदुलकर के सामने गेंदबाजी करने वाला पल उत्सुकता और नर्वस करने वाला था। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के खिलाफ फेंकी गेंदों को भी याद किया।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की वेबसाईट ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें अनाबेल ने कहा कि मई मिड-ऑफ़ पर फील्डिंग कर रही थी। मेरे हिसाब से पेरी ने 3 या 4 गेंद डाली और फिर मुझे थमाई। यह पल मैं निश्चित रूप से अपने जीवन में याद रखूंगी। यह पल उत्सुकता के साथ नर्वस करने वाला था। मैंने हाफ वॉली और फुल टॉस गेंद डाली। सचिन ने गेंद को नीचे ही मारने में मेहरबान रहे। निश्चित रूप से हम सब के लिए यह उत्सुकता वाला पल था।
यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी को लेकर सुरेश रैना की बड़ी प्रतिक्रिया
सचिन तेंदुलकर ने छह गेंद खेली थी
पोंटिंग इलेवन और गिलक्रिस्ट इलेवन के बीच मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर ब्रेक में बल्लेबाजी के लिए उतरे। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम सचिन के सामने गेंदबाजी कर रही थी। तेंदुलकर ने एलिस पेरी की पहली गेंद को ग्लांस करते हुए फाइन लेग सीमा रेखा से बाहर चार रन के लिए खेल किया था। इसके बाद अगली गेंद पर भी दो रन उसी शॉट से सचिन को मिले। तीसरी गेंद को भी कुछ-कुछ उसी अंदाज में खेला लेकिन वहां गेंद फील्ड हो गई। चौथी गेंद पर कट और पांचवीं गेंद पर कवर ड्राइव खेला। यह गेंद अनाबेल ने डाली। अंतिम गेंद पर सचिन ने अपना पुराना अंदाज दिखाते हुए स्ट्रेट ड्राइव खेल दिया।
बुशफायर रिलीफ मैच में सचिन तेंदुलकर को पोंटिंग इलेवन का कोच बनाया गया था। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से पीड़ितों की सहायता के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से यह मुकाबला खेला गया था। पोंटिंग इलेवन की टीम को एक रन से जीत मिली। ब्रायन लारा भी इस मैच में पोंटिंग इलेवन की तरफ से खेल रहे थे।