मैं एम एस धोनी को खेलते देखने के लिए दोगुने टिकट के पैसे खर्च करुंगा - आकाश चोपड़ा

Nitesh
एम एस धोनी
एम एस धोनी

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने एम एस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि एम एस धोनी को खेलते हुए देखने के लिए वो टिकट के दोगुने पैसे खर्च कर सकते हैं। आकाश चोपड़ा ने एम एस धोनी के आईपीएल में खेलने पर खुशी जताई।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ के उस बयान का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि एम एस धोनी 2022 में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल सकते हैं। आकाश चोपड़ा ने इस बयान पर खुशी जताई।

आकाश चोपड़ा के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने जो कहा अगर हम उसको सुनें तो वो कह रहे हैं कि एम एस धोनी ना केवल इस सीजन बल्कि आने वाले सीजन में भी उनके साथ रहेंगे और टीम के लिए खेलेंगे। मैं इस खबर को सुनकर काफी खुश हूं।

ये भी पढ़ें: 'एम एस धोनी एक बार फिर सीएसके को आईपीएल चैंपियन बनाएंगे'

आकाश चोपड़ा ने कहा कि एम एस धोनी इन दिनों रेगुलर क्रिकेट नहीं खेलते हैं। वो केवल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही खेलते हैं। अगर वो सीएसके के लिए आने वाले सालों में भी खेलते रहते हैं तो वो कभी रिटायर नहीं होंगे। मैं धोनी को देखने के लिए टिकट के दोगुने पैसे भी खर्च कर सकता हूं।

आकाश चोपड़ा ने एम एस धोनी के लिए दिया था चौंकाने वाला बयान

हालांकि कुछ दिनों पहले ही आकाश चोपड़ा ने एम एस धोनी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारत को एम एस धोनी की जरुरत नहीं है।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि था हम एम एस धोनी के बिना भी मैनेज कर सकते हैं, क्योंकि हम 2021 के बारे में बात कर रहे हैं। ये जरुर है कि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होगा और आप चाहते हैं कि वो इसमें खेलें लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि क्या धोनी खुद खेलना चाहते हैं। मेरे हिसाब से अब वो नहीं खेलना चाहते हैं।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा अगर एम एस धोनी उपलब्ध भी रहते हैं तो हम 2021 के बारे में बात कर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन में अभी भी एक साल से ज्यादा का वक्त है। इसलिए हमें बिना उनके खेलने की आदत डालनी होगी और मेरे हिसाब से तब तक हम उसके आदी हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा कन्फर्म, 21 सदस्यीय टीम का ऐलान

Quick Links

Edited by Nitesh