मौजूदा समय में चोटिल होने के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे केदार जाधव ने अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि वो अगले दो से तीन हफ्तों में एक बार फिर खेलना शुरू करेंगे। जाधव को इस साल आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए पहला मैच खेलते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वोे आईपीएल से बाहर हो गए थे। केदार जाधव ने एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान कहा, "मेरा रीहैब काफी अच्छा चल रहा है, मैं आने वाले दो से तीन हफ्तों में पूरी तरह से फिट हो जाऊंगा और एक बार फिर खेलना शुरू कर दूंगा। मुझे अभी भी बल्लेबाजी करने की इजाजत मिली हुई है, लेकिन बारिश के कारण मैं नहीं खेल पा रहा हूं। मैं उम्मीद से ज्यादा जल्दी फिट हो रहा हूं, इसी वजह से मैं अपनी रिकवरी से काफी खुश हूं।" केदार जाधव ने इसके अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की और कहा कि मुश्किल वक्त में कप्तान ने उनका काफी आत्मविश्वास बढ़ाया। केदार जाधव ने भारत के लिए खेलते हुए 40 एकदिवसीय मुकाबलों में 39.9 की औसत और 109.02 की शानदार स्ट्राइक रेट से 798 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंद के साथ उन्होंने 16 विकेट भी लिए हैं। केदार जाधव चोटिल होने से पहले भारतीय टीम में काफी अहम किरदार निभाते थे। वो सिर्फ बल्ले के साथ ही टीम में अपना योगदान नहीं देते थे, बल्कि जरूरत पड़ने पर वो गेंद के साथ भी उन्होंने काफी कमाल किया। निश्चित ही भारतीय टीम को उनकी कमी खल रही है, क्योंकि उनके रहने से टीम को बैलंस मिलता है और कप्तान को अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प भी मिलता है। वो एक बार फिर पूरी तरह से फिट हो जाते हैं और पुरानी लय में लौट आते हैं, तो अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप में वो भारतीय टीम के लिए अहम किरदार निभा सकते हैं।