अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला 2019 में लूँगा: युवराज सिंह

Rahul

भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। युवराज ने कहा है कि वह साल 2019 के बाद अपने रिटायरमेंट को लेकर फैसला लेंगे लेकिन जब तक वह लगातार क्रिकेट खेलते रहेंगे। युवराज सिंह ने भारत के लिए पिछले साल जून में आखिरी एकदिवसीय मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वह घरेलू क्रिकेट में ही खेलते नजर आये। युवराज ने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर भी अहम बयान दिया है। मोनाको में चल रहे विश्व खेल अवॉर्ड के दौरान युवराज ने एक निजी न्यूज़ एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि मैं फ़िलहाल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने की तरफ अपना ध्यान रखना चाहता हूँ। यह टूर्नामेंट मेरे लिए बेहद जरुरी है और इस टूर्नामेंट के कारण ही मैं 2019 तक खेलने में अपने विश्वास को बनाये रख सकता हूँ। मैं 2019 तक क्रिकेट खेलना चाहता हूँ और जब तक मुझे किसी भी प्रकार के क्रिकेट खेलने के मौके मिलेंगे, तो मैं खेलता रहूँगा। उसके बाद ही मैं अपने करियर को लेकर फैसला लूँगा। युवराज सिंह ने भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह लगातार न बन पाने को लेकर भी कहा कि मैं जब भारत के लिए 6 से 7 साल तक क्रिकेट खेल चुका था और मैं अपने शानदार प्रदर्शन पर था, तो टेस्ट टीम में बहुत से दिग्गज ख़िलाड़ी थे जिसके कारण मेरी जगह लगातार टेस्ट टीम में नहीं बन पाई। जब मुझे मौके मिलने लगे, तो मुझे कैंसर का सामना करना पड़ा। हालांकि सभी चीज़े अपने हाथ में नहीं होती इसलिए वर्तमान समय में मैं केवल बेहतरीन क्रिकेट खेलना चाहता हूँ और इन सभी पलों को एन्जॉय करना चाहता हूँ। युवराज सिंह ने भारतीय टीम के हाल ही के प्रदर्शन की भी तारीफ़ की और कप्तान विराट कोहली की कप्तानी की भी खूब प्रशंसा की। युवराज सिंह इस साल हुए आईपीएल नीलामी में वापस अपनी पहली टीम किंग्स XI पंजाब द्वारा 2 करोड़ रुपए में खरीदे गए थे।