एकदिवसीय मुकाबले में 300 रन बनाने की कोशिश करूंगा: रोहित शर्मा

Rahul

अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए 200 रन के निजी स्कोर तक पहुँचना मुश्किल माना जाता है, इसलिए अभी तक केवल 5 ही बल्लेबाज इस कीर्तिमान को हासिल कर पाए हैं। सबसे पहले यह कारनामा भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने किया था। उसके बाद वीरेंदर सहवाग, मार्टिन गप्टिल, क्रिस गेल और रोहित शर्मा ने इस नामुमकिन मुकाम को हासिल किया। इतना ही नहीं एकदिवसीय क्रिकेट में 200 रनों का अद्भुत रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने 2 बार बनाया है। उनके अलावा 2 दोहरे शतकों का कारनामा किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया। रोहित शर्मा ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 और 2014 में श्रीलंका टीम के खिलाफ रिकॉर्ड 264 रनों की पारी खेली थी। दो बार 200 रन बनाने के बाद रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 300 रन बनाने की भी इच्छा जताई है। हाल ही में 'ब्रेकफ़ास्ट विद चैंपियंस' को दिए इंटरव्यू की एक बोनस क्लिप में रोहित शर्मा ने अपने दोनों दोहरे शतक की चर्चा करते हुए दोनों को हालात के अनुसार महत्वपूर्ण बताया और भविष्य में 300 रन बनाने की भी इच्छा प्रकट करते हुए कहा कि पहला दोहरा शतक टीम के नजरिए से बहुत जरुरी था। 2013 में हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का वह निर्णायक मैच था। इसलिए वह पारी मेरे लिए अहम रही क्योंकि मैंने टीम की जीत में योगदान देते हुए सीरीज को जितने में अहम भूमिका निभाई थी। श्रीलंका के खिलाफ लगाया गया दूसरा दोहरा शतक भी काफी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि एक विश्व रिकॉर्ड बना और मैंने उस पारी के दौरान 33 बाउंड्री लगाई, जो अपने आप में आश्चर्यजनक था। रोहित शर्मा ने भविष्य में 300 रन बनाने को लेकर कहा,"अब मैं कहीं भी मैच खेलने जाता हूँ, तो लोगों की उम्मीद होती है कि मैं 300 रन के आंकड़े को भी अपने नाम करूं और सभी मुझसे सवाल करते हैं कि 300 रन कब बना रहे हो ? यह बोलना आसान होता है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मुश्किल नजर आता है। भारतीय दर्शकों का प्यार और उम्मीदें हमेशा मेरे और टीम के साथ है और इसी उम्मीद पर खरा उतरने को लेकर मैं कोशिश करूँगा और एक दिन वनडे में 300 रन जरुर बनाऊंगा।"

Edited by Staff Editor