अपनी टीम में क्रिस गेल की जगह एबी डीविलियर्स को खिलाना चाहूंगा: हरभजन सिंह

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स किसी भी दिन गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर सकते हैं। लेकिन दोनों में से किसी एक का चयन करना काफी मुश्किल काम है। लेकिन ये काम भारतीय टीम के स्पिनर हरभजन सिंह को मुश्कलि नहीं लगता। हरभजन सिंह ने कहा कि वो अपनी टी-20 इलेवन टीम में क्रिस गेल की जगह एबी डीविलियर्स को चुनना पसंद करेंगे। हरभजन सिंह ने मोबाइल स्पोर्टिंग एप्लीकेशन Ballr की लॉन्च के मौके पर कई मुद्दों पर अपनी बात की। इस एप्लीकेशन के बारे में हरभजन सिंह ने कहा, "इस नई एप्लीकेशन के साथ जुड़कर अच्छा लग रहा है। उम्मीद है कि फैंस को इस पर गेम खेलने में काफी मजा आएगा"। मीडिया से बातचीत के दौरान जब भज्जी से पूछा गया कि कौन सी टीम आईपीएल के टॉप 4 में जगह बनाएगी तो उन्होंने कहा, "मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइटराइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्वालीफाई करेंगी"। आईपीएल में अभी 6 टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। विराट कोहली को रोकने को लेकर भज्जी ने कहा, "विराट कोहली को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है कि उन्हें बॉलिंग करते हुए ना डरें। वो अभी शानदार फॉर्म में हैं। हम विराट कोहली को रोकने में कामयाब रहे। भारत के नए कोच को लेकर हरभजन सिंह ने कहा, "टीम इंडिया के कोच के बारे में सोचते हुए मेरे जहन में सबसे पहला नाम राहुल द्रविड और बॉलिंग डिपार्टमेंट में जहीर खान का नाम आता है। दोनों ही भारतीय क्रिकेट को बारीकी से समझते हैं। ये मेरी निजी राय है। आईपीएल का ये सीजन बल्लेबाजों के पक्ष में ज्यादा रहा है। इस बार 3 बल्लेबाज 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं और जबकि टॉप 10 विकेट लेने वालों की सूची में सिर्फ 2 स्पिनर हैं। इस मुद्दे पर बोलते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि टी-20 बल्लेबाजों के पक्ष में ज्यादा हो गई है औऱ गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल हो गया है"। स्पोर्ट्सकीड़ा ने जब उनकी फिटनेस और एनर्जी लेवल के बारे में बात की तो उन्होंने कहा, "मैं क्रिकेट के अलावा और कोई काम नहीं जानता। जब भी मैं मैदान पर उतरता हूं तो अपना बैस्ट देने की कोशिश करता हूं। जब हरभजन सिंह से पूछा गया कि वो अपनी प्लेइंग इलेवन में एबी और गेल में से किसे जगह देंगे तो उन्होंने कहा कि वो डीविलियर्स को खिलाना चाहेंगे। "मैं एबी डीविलियर्स को टीम में लेना चाहूंगा क्योंकि वो 360 डिग्री प्लेयर हैं जो हर कोने में शॉट्स खेल सकते हैं। गेल काफी तूफानी बल्लेबाज हैं लेकिन एबी अलग ही क्लास के बल्लेबाज हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now