मैं रोहित शर्मा की तरह बैटिंग करना पसंद करता - सुनील गावस्कर

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की बैटिंग स्टाइल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रोहित शर्मा क्रीज पर जमने के बाद काफी धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और सुनील गावस्कर ने कहा है कि वो भी अपने टाइम में रोहित शर्मा की तरह बैटिंग करना पसंद करते। हालांकि उन्होंने कहा कि उस समय की परिस्थितियां अलग थी और उन्हें खुद पर इतना भरोसा भी नहीं था।

अंग्रेजी न्यूच चैनल इंडिया टुडे पर सुनील गावस्कर ने कहा कि उनका सपना हमेशा धुंआधार बल्लेबाजी करने का था। गावस्कर ने कहा कि वीरेंदर सहवाग ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में ऐसा किया और सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने वनडे में आक्रामक अंदाज में बैटिंग की।

ये भी पढ़ें: एम एस धोनी पर्सनैलिटी के मामले में मेरे पति शोएब मलिक की तरह हैं - सानिया मिर्जा

मेरा सपना था कि मैं पहले ही ओवर से गेंदबाजों की धुनाई करुं लेकिन मैं वैसा नहीं कर सका। जिस तरह से वीरेंदर सहवाग बल्लेबाजी करते थे वैसा मैं करना चाहता था। जब सचिन और सौरव ने वनडे में पारी की शुरुआत की तो उन्होंने जिस तरह से खेला, वहीं सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में भी विस्फोटक बल्लेबाजी की।

सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की बैटिंग की तारीफ की

सुनील गावस्कर ने कहा कि वो रोहित शर्मा की तरह बैटिंग करना पसंद करते। जिस तरह रोहित विपक्षी टीम के गेंदबाजों के खिलाफ जबरदस्त तरीके से रन बनाते हैं वो उन्हें काफी पसंद है।

जिस तरह से रोहित शर्मा वनडे में पारी की शुरुआत करते हैं और टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह पहले ही ओवर से शॉट्स लगाने शुरु कर देते हैं। उसी तरह मैं भी खेलना चाहता था। हालांकि उस समय जिस तरह के हालात थे उसकी वजह से और मुझे खुद पर भी इतना कॉन्फिडेंस नहीं था कि मैं तेजी से रन बना सकता हूं। इसलिए मैंने कभी इस तरह की बैटिंग नहीं की। हालांकि जब मैं देखता हूं कि अब प्लेयर्स ऐसा करते हैं तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है।

सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की बैटिंग की काफी तारीफ की और कहा कि वो शानदार तरीके से अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं।

अगर आप देखें तो रोहित शर्मा की पारी काफी कैलकुलेटिव होती है। उनके पास कई तरह के शॉट्स हैं और जब वो खेलना शुरु करते हैं तो मैदान के चारों कोने में गेंद को पहुंचाते हैं। जब फील्डर पास होते हैं तो वो गैप ढूंढने की कोशिश करते हैं।

ये भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे का खुलासा, बताया कैसे सौरव गांगुली ने उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने के लिए राजी किया था

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता