जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड दौरे के लिए अंतिम एकादश में शामिल नहीं करना चाहिए: माइकल होल्डिंग

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी माइकल होल्डिंग का मानना है कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में उतने कारगर गेंदबाज नहीं साबित होंगे, इसलिए उनको अंतिम एकादश में चुनना सही नहीं होगा। होल्डिंग का कहना है कि नई गेंद के साथ बुमराह उतने प्रभावशाली नहीं रहते हैं इसलिए भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें अंतिम 11 में नहीं चुनना चाहिए। गौरतलब है भारतीय टीम जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां पर वो 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके अलावा उसे वनडे और टी20 श्रृंखला भी खेलनी है। पीटीआई से बातचीत में होल्डिंग ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वो नई गेंद के साथ अच्छी गेंदबाजी करेंगे। नई गेंद के साथ गेंदबाजी करते वक्त उन्हें दाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने गेंद दूर रखने में परेशानी होती है। इसलिए विदेशी दौरों पर वो मेरी पहली पसंद नहीं होंगे, उनकी जगह मैं भुवनेश्वर कुमार के साथ जाना पसंद करुंगा। भुवनेश्वर के अलावा इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी मेरे दूसरे और तीसरे गेंदबाज होंगे। होल्डिंग ने इसका कारण बताते हुए कहा कि जब भारत की टीम इंग्लैंड में खेलेगी तो वहां की पिचें दक्षिण अफ्रीका से काफी अलग होंगीं। बुमराह गेंद को अंदर लाते हैं और वहां पर ऐसे गेंदबाज की जरुरत है जो गेंद को बाहर निकाल सके। गौरतलब है भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में जबरदस्त गेंदबाजी की और विपक्षी टीम के सभी 60 विकेट निकाले। हालांकि बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन और फील्डिंग में कुछ कैच छूटने की वजह से भारतीय टीम को श्रृंखला 2-1 से गंवानी पड़ी। आखिरी मैच में गेंदबाजों ने ही बेहतरीन गेंदबाजी कर भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। इस पर होल्डिंग ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने इस दौरे पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया और मैं उनको कोई दोष नहीं दूंगा। भारतीय टीम अपनी बल्लेबाजी की वजह से ये सीरीज हारी है। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन जरुर किया लेकिन उसकी सबसे बड़ी वजह ये थी कि पिचें गेंदबाजी के अनुकूल थीं। होल्डिंग ने कहा कि जिस तरह की पिच पर पहला और तीसरा टेस्ट मैच हुआ वहां पर आप गेंदबाज बनना पसंद करोगे।