किंग्स इलेवन पंजाब के युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने लिस्ट ए सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। अग्रवाल काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और कुछ लोगों ने उनकी तुलना किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर और भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग से भी की। हालांकि अग्रवाल ने सहवाग से तुलना करने पर इंकार कर दिया और कहा कि सहवाग जैसे खिलाड़ी से उनकी तुलना ठीक नहीं है।
किंग्स इलेवन पंजाब की अधिकारिक वेबसाइट से बातचीत में मयंक अग्रवाल ने कहा कि किसी से मेरी तुलना ठीक नहीं है और सहवाग के साथ मेरी तुलना करना बिल्कुल भी गलत है क्योंकि वो एक बहुत ही बड़े खिलाड़ी रहे हैं। मयंक अग्रवाल सहवाग को अपना आदर्श भी मानते हैं और कहा है कि उनकी मेंटरशिप में उनकी बल्लेबाजी में और निखार आएगा। अग्रवाल ने ये भी कहा कि सहवाग को बल्लेबाजी करते हुए देखना मुझे काफी अच्छा लगता था। किंग्स इलेवन पंजाब में होने के नाते मैं उनकी तरह दिमाग चाहता हूं। मैंने काफी सारे किस्से सुने हैं कि वो मानसिक रुप से कितना मजबूत थे। अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने सहवाग से थोड़ी बहुत बात की थी और इससे उन्हें काफी फायदा हुआ था। मयंक अग्रवाल ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि मैं सहवाग की तरह बल्लेबाजी कर सकूं। मेरा मानना है कि वो जिस तरह से स्पिनरों को खेलते हैं वो काबिलेतारीफ है। मैं उनसे काफी कुछ सीखने की कोशिश करुंगा।