पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इशान किशन की बजाय केएस भरत को मौका दिया जाए। आकाश चोपड़ा के मुताबिक केएस भरत बल्लेबाजी कर सकते हैं और इसके अलावा विकेटों के पीछे रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को भी बेहतर तरीके से टैकल कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए केएस भरत और इशान किशन भारतीय टीम के विकेटकीपिंग ऑप्शन हैं। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को मौका मिलेगा। वहीं आकाश चोपड़ा ने केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सलाह दी है।
केएस भरत स्पिनर्स के खिलाफ ज्यादा बेहतर कीपर हैं - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक केएस भरत की विकेटकीपिंग स्किल काफी शानदार है। जियो सिनेमा चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऋषभ पंत इस वक्त उपलब्ध नहीं हैं। वो इस तरह के प्लेयर हैं जो सभी फॉर्मेट में खेल सकते हैं और काफी जबरदस्त भी हैं। केएस भरत और इशान किशन दोनों ही टेस्ट क्रिकेट के लिए दावेदार हैं। अगर आपको बेहतर कीपर की तलाश है तो फिर केएस भरत ज्यादा बेहतर ऑप्शन हैं लेकिन अगर आपको धुआंधार बल्लेबाज की जरूरत है तो फिर इशान किशन ज्यादा बेहतर हैं। हालांकि अगर मुझे टीम चुननी हो तो मैं केएस भरत का चयन करूंगा क्योंकि वो टेस्ट मैचों में स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा सकते हैं और इसके अलावा विकेटों के पीछे अश्विन और जडेजा जैसे गेंदबाजों को भी अच्छी तरह से पकड़ सकते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये सीरीज भारतीय टीम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ये सीरीज जीतना अहम है।