इयान बेल ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में सिर्फ एक भारतीय को दी जगह

क्रिकेट जगत के कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो संन्यास लेने के बावजूद प्रशंसकों के दिलों पर अब भी राज करते हैं। चाहे ये खिलाड़ी किसी भी देश के हों पर इनके समर्थकों की कोई तय सीमा नहीं होती। सभी क्रिकेट खेलने वाले देशों में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्हें ना सिर्फ उनके समर्थक बल्कि उनके साथ और विरोध में खेलने वाले खिलाड़ी भी पसंद करते हैं। क्रिकेट के इस खेल में सभी को अपना अपना हीरो और टीम चुनने का अधिकार है। लोग इस बात को जानने के लिए काफी इच्छुक भी रहते हैं कि कौनसा खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ियों का पसंदीदा है। सभी देशों के खिलाड़ी अपने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक टीम बनाते और उसका ऐलान भी करते हैं। अधिकांश देखने में आया है कि विश्वभर के खिलाड़ियों की ऑल टाइम इलेवन टीम में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। मगर ऐसे में अगर किसी की ड्रीम टीम में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को जगह मिले तो ये बात चौंकाने वाली है। हाल ही में इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज़ इयान बेल ने अपनी ऑल टाइम इलेवन टीम का ऐलान करके भारतीय दर्शकों को चौंका दिया। ऐसा तब हुआ जब बेल ने अपनी टीम में भारत के सिर्फ एक ही खिलाड़ी को जगह दी और वो हैं सचिन तेंदुलकर। चौंकाने वाली बात ये है कि इस टीम में विराट कोहली, एम एस धोनी, युवराज सिंह और अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। बेल ने अपनी ऑल टाइम इलेवन टीम में 3 इंगलिश क्रिकेटर के साथ-साथ 4 ऑस्ट्रेलिआई, 2 दक्षिण अफ्रीकी, 1 श्रीलंकाई और 1 भारतीय खिलाड़ी को जगह दी। बेल ने अपनी टीम कुछ इस तरह बनाई और सभी खिलाड़ियों को उनके क्रम के अनुसार टीम में जगह दी है। सलामी बल्लेबाज़ के रूप में एलिस्टर कुक और ग्रीम स्मिथ हैं, जबकि तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर बेल ने रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर और केविन पीटरसन को मध्य क्रम का जिम्मा सौंपा है। टीम में एकमात्र श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगाकारा को विकेटकीपर के रूप में छठा स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं गेंदबाजी क्रम में सातवें और आठवें स्थान पर दो दिग्गज तेज़ गेंदबाज मिचेल जॉन्सन और डेल स्टेन को मिली जगह मिली है, तो नौवें नंबर पर महान स्पिनर शेन वॉर्न हैं। टीम में 10वें और 11वें स्थान पर दो बेहतरीन स्विंग गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ और जेम्स एंडरसन ने जगह बनाई है।