वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान बिशप ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीने रोहित शर्मा के लिए काफी अहम हैं। इयान बिशप के मुताबिक एशिया कप (Asia Cup) और वर्ल्ड कप (World Cup) में रोहित शर्मा जिस तरह से कप्तानी करेंगे उसके हिसाब से उनका करियर आगे बढ़ेगा।
विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। आईपीएल में पांच ट्रॉफी जीतने वाले रोहित शर्मा से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन वो इन उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरा नहीं उतर पाए। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का परफॉर्मेंस दो बड़े टूर्नामेंट्स में खराब रहा। टीम ना तो एशिया कप जीत पाई थी और ना ही टी20 वर्ल्ड कप जीत पाई। इसी वजह से टीम के ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को एक बार फिर वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेना है। ऐसे में सबके मन में यही सवाल है कि क्या रोहित शर्मा टीम को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिता पाएंगे।
रोहित शर्मा के लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप काफी अहम है - इयान बिशप
आईसीसी इवेंट में बातचीत के दौरान इयान बिशप ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
एक लीडर के तौर पर रोहित शर्मा को किस रूप में आंका जाएगा इसका फैसला अगले कुछ महीनों में हो जाएगा। ये कुछ महीने कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के लिए काफी अहम हैं। जहां तक कप्तानी का सवाल है तो रोहित शर्मा को भी ये अच्छे से पता है कि उनके पास अच्छे संसाधन और पैसे होने के बावजूद 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से वो कोई आईसीसी टाइटल नहीं जीत पाए हैं। रोहित शर्मा जरूर इस बार इस कमी को पूरा करना चाहते होंगे।