भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे समय से इंजरी से जूझ रहे हैं। उनको लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज इयान बिशप ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इंजरी से परेशान होकर जसप्रीत बुमराह को अब अपने गेंदबाजी एक्शन में बदलाव नहीं करना चाहिए क्योंकि ये काफी मुश्किल है। इसके अलावा उन्होंने बीसीसीआई को भी कहा कि बुमराह को हर एक सीरीज में खिलाना जरूरी नहीं है।
जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण आईपीएल 2023 सीजन से बाहर हो गए थे। यह तेज गेंदबाज सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर है। बुमराह एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे। बुमराह की क्राइस्टचर्च में सर्जरी हुई है। अब इस सर्जरी की वजह से वो छह महीने तक मैदान में वापसी नहीं कर पाएंगे और इसका मतलब ये हुआ कि वो काफी समय तक अभी वापसी नहीं कर पाएंगे।
इयान बिशप ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "मुझे नहीं लगता है कि वर्कलोड को किसी एक तरह से मैनेज किया जा सकता है। उस प्लेयर को खुद अपनी बॉडी का ख्याल रखना चाहिए। मैं गर्वनिंग बॉडी को एक सलाह देना चाहूंगा कि आप बुमराह जैसे खिलाड़ियों को हर एक टूर्नामेंट में नहीं खिला सकते हैं।"
जसप्रीत बुमराह को अपने एक्शन में नहीं करना चाहिए बदलाव - इयान बिशप
इयान बिशप ने बुमराह के गेंदबाजी एक्शन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "ये काफी मुश्किल है। आप अपने एक्शन में कैसे बदलाव करेंगे। मेरे हिसाब से जसप्रीत बुमराह अपना कोई तरीका खुद निकाल लेंगे। उनके एक्शन में बदलाव की जरूरत नहीं है। मैंने अपने साथ ऐसा करने की कोशिश की थी और पूरी तरह से गड़बड़ कर दिया था। मैं बुमराह की वापसी का इंतजार कर रहा हूं। उनको खेलते हुए देखना मुझे काफी अच्छी लगता है।"
