इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर इयान बॉथम ने कहा है कि इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान एलिस्टर कुक सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए हुए सर्वाधिक टेस्ट रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। कुक के पास सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए काफी समय है। कुक, जो कि 30 मई 2016 को 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में अपना नाम दर्ज कर चुके हैं, ऐसा कारनामा करने वाले वो दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज़ बन गए हैं। 31 वर्षीय बल्लेबाज़ को इस कीर्तिमान तक पहुँचने के लिए मात्र 5 रन की दरकार थी जो उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पूरा कर लिया। फ़िल्हाल कुक के 128 टेस्ट मैचों में 46.49 के औसत से 10,042 रन हो चुके हैं, पर वो अभी भी रनों के मामले में सचिन से लगभग 6000 रन पीछे हैं। तेंदुलकर, जो टेस्ट मैच में रनों के मामले में सर्वश्रेष्ट हैं 200 मैच खेलकर 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हुए हैं। सचिन को रनों के मामले में पीछे छोड़ने के लिए कुक को अभी 6000 रन और चाहिए, जिसपर इयान बॉथम का मानना है कि कुक इस बड़े कारनामे को अंजाम दे सकते हैं। स्काई स्पोर्ट्स को दिये गए एक इंटरव्यू के दौरान इयान बॉथम ने कहा “ मुझे यकीन है कि अभी कुक के बल्ले से काफी रन आएंगे, वो अभी 31 वर्ष के हैं और खुद को काफी चुस्त दुरुस्त भी रखते हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि वो मानसिक रूप से भी काफी मजबूत हैं, अभी उनके पास पाँच साल है जिसमें वो सचिन का पीछा कर सकते हैं”।