अनिल कुंबले के इस्तीफे पर विराट कोहली को मिला इयान चैपल का समर्थन

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने अनिल कुंबले द्वारा भारतीय टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा देने के बाद कप्तान विराट कोहली के प्रति समर्थन जाहिर किया है। इयान चैपल ने हिंदुस्तान टाइम्स में अपने कॉलम में लिखा, 'कप्तान एकमात्र व्यक्ति है जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को ठीक से चला सकता है क्योंकि मैदान के अंदर उसे कई फैसले लेने होते हैं। इसके साथ ही नेतृत्व करने का अच्छा हिस्सा मैदान के बाहर भी दिखता है जब कप्तान को टीम को एकजुट करना होता है। कप्तान की सफलता के लिए ये बहुत अहम होता है।' कोहली के प्रति समर्थन जताते हुए चैपल ने कहा कि कप्तान को मजबूत दिमाग वाला होना जरुरी है जो फैसले लेने में हिचकिचाएं नहीं। चैपल ने कहा, 'कप्तान को सलाह देने का मतलब झगड़े को आमंत्रण देना है। कप्तान का सर्वश्रेष्ठ सलाहकार उसका उप-कप्तान है, फिर विकेटकीपर और फिर दो अन्य सीनियर खिलाड़ी हैं। वो मैदान के अंदर होते हैं और खेल की स्थिति को समझते हुए कप्तान को सही समय पर सलाह देते हैं।' चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले कोहली और कुंबले के बीच विवाद की ख़बरें चर्चा में थी। जानकारी मिली कि कुंबले के सख्त रवैये से कप्तान समेत कुछ खिलाड़ी सहज नहीं थे। पाकिस्तान के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शिकस्त झेलने के बाद कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया। चैपल ने पाकिस्तान की अचानक सफलता और अफ़ग़ानिस्तान व आयरलैंड के टेस्ट दर्जा पाने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उनका मानना है कि आईसीसी के लिए पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट आयोजित कराने का सही समय है। उनका ये भी मानना है कि अफ़ग़ानिस्तान व आयरलैंड को टेस्ट दर्जा मिलना जल्दबाजी लगता है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में अब अधिक प्रतिस्पर्धा देखने को नहीं मिलती। भारतीय टीम फ़िलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां विराट कोहली अपनी टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के बिना कर रहे हैं। भारतीय टीम के प्रमुख कोच का चयन श्रीलंका दौरे से पहले होगा।

Edited by Staff Editor