िश्व कप 2019 का फाइनल मुकाबला निर्धारित ओवरों तक टाई पर छूटा, जिसके बाद सुपर ओवर में भी मैच टाई रहा। इंग्लैंड ने मैच में ज्यादा बाउंड्री लगाई जिस आधार पर उन्हें विजेता घोषित किया गया। जिस तरह से इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया, यह नियम किसी को रास नहीं आया। तब से लेकर अब तक यह नियम चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने इस बारे में एक सुझाव दिया है। इयान चैपल के अनुसार फाइनल मुकाबले में अगर सुपर ओवर भी टाई पर समाप्त होता है, तो लीग स्टेज के बाद जो भी टीम अंक तालिका में बेहतर स्थान पर हो उसे विजेता घोषित किया जाए।
इयान चैपल ने कहा,‘‘फाइनल मैच के टाई होने पर,लीग स्टेज में दोनों टीमों के अंक तालिका में स्थिति के आधार पर फैसला होना चाहिए। यह एक उचित निर्णय होगा क्योंकि अंक तालिका में टीमों के स्थान का निर्धारण उनके द्वारा जीते गये मैचों या नेट रन रेट से होता है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘अगर सुपर ओवर से विजेता तय नहीं होता है तो यह विजेता घोषित करने का सबसे कम विवादास्पद तरीका होगा। इस हिसाब से भी इंग्लैंड विजेता बनता तथा उसने लीग मैच में भी न्यूजीलैंड को आसानी से हराया था।’’
यह भी पढ़ें: विश्व कप 2023 की मेजबानी करेगा भारत
आईसीसी के इस नियम पर कई वर्तमान और पूर्व खिलाडियों ने सवाल उठाये थे। खिताबी मुकाबले के बाद इस नियम को लेकर आईसीसी की काफी आलोचना भी हुई। अगर इयान चैपल के सुझाव के अनुरूप खिताबी मुकाबले का फैसला होता तो यह इंग्लैंड के पक्ष में ही जाता। क्योंकि लीग स्टेज के बाद इंग्लैंड 12 अंको के साथ तीसरे स्थान पर था, वहीं दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड 11 अंको के साथ चौथे स्थान पर था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।