Legends League Cricket 2022 का फाइनल मुकाबला India Capitals और Bhilwara Kings (IC vs BHK) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 5 अक्टूबर को जयपुर में खेला जाएगा।
India Capitals ने क्वालीफायर मुकाबले में Bhilwara Kings को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। दूसरी तरफ Bhilwara Kings ने दूसरे क्वालीफायर में Gujarat Giants को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। दोनों टीमों की नजर इस मैच को जीतते हुए ट्रॉफी जीतने पर होगी।
IC vs BHK के बीच Legends League Cricket फाइनल मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
India Capitals
गौतम गंभीर (कप्तान), हैमिल्टन मसाकद्जा, रॉस टेलर, दिनेश रामदीन, ड्वेन स्मिथ, एश्ले नर्स, लियाम प्लंकेट, पंकज सिंह, मिचेल जॉनसन, प्रवीण तांबे और पवन सुयाल।
Bhilwara Kings
विलियम पोर्टरफील्ड, मोर्ने वैन विक, शेन वॉटसन, जेसल कारिया, यूसुफ पठान, इरफान पठान (कप्तान), श्रीसंत, मोंटी पनेसर, राहुल शर्मा, फिडेल एडवर्ड्स और सुदीप त्यागी।
मैच डिटेल
मैच - India Capitals vs Bhilwara Kings, फाइनल
तारीख - 5 अक्टूबर 2022, 7:30 PM IST
स्थान - जयपुर
पिच रिपोर्ट
जयपुर में होने वाला यह पहला मुकाबला है और फाइनल में बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है। फैंस को हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकती है और इसी वजह से दोनों टीमों की नजर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा करने पर होगी।
IC vs BHK के बीच Legends League Cricket फाइनल मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: मोर्ने वैन विक, शेन वॉटसन, हैमिल्टन मसाकद्जा, रॉस टेलर, एश्ले नर्स, यूसुफ पठान, इरफान पठान, फिडेल एडवर्ड्स, लियाम प्लंकेट और एस श्रीसंत।
कप्तान - शेन वॉटसन, उपकप्तान - हैमिल्टन मसाकद्जा
Fantasy Suggestion #2: दिनेश रामदीन, ड्वेन स्मिथ, हैमिल्टन मसाकद्जा, रॉस टेलर, एश्ले नर्स, यूसुफ पठान, इरफान पठान, फिडेल एडवर्ड्स, लियाम प्लंकेट और मिचेल जॉनसन।
कप्तान - रॉस टेलर, उपकप्तान - यूसुफ पठान