Legends League Cricket का चौथा मुकाबला India Capitals और Bhilawara Kings (IC vs BHK) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 21 सितंबर को लखनऊ में खेला जाएगा।
India Capitals को Legends League Cricket के पहले मुूकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, तो दूसरी तरफ Bhilwara Kings ने अपने पहले मैच में Manipal Tigers को शिकस्त दी थी। दोनों टीमों का यह दूसरा मुकाबला होने वाला है।
IC vs BHK के बीच Legends League Cricket मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
India Capitals
जैक्स कैलिस, सोलोमन मीरे, हैमिल्टन मसाकद्जा, दिनेश रामदीन, एश्ले नर्स, मिचेल जॉनसन, लियाम प्लंकेट, रजत भाटिया, पवन सुयाल, प्रवीण तांबे और पंकज सिंह।
Bhilwara Kings
नमन ओझा, विलियम पोर्टरफील्ड, निक कॉम्पटन, इरफान पठान, यूसुफ पठान, फिडेल एडवर्ड्स, टीनो बेस्ट, मोंटी पनेसर, तन्मय श्रीवास्तव, श्रीसंत और राजेश बिश्नोई।
मैच डिटेल
मैच - India Capitals vs Bhilwara Kings, चौथा मुकाबला
तारीख - 21 सितंबर 2022, 7:30 PM IST
स्थान - लखनऊ
पिच रिपोर्ट
लखनऊ में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों को भी काफी मदद मिल रही है और स्पिनर्स ने यहां काफी अच्छा किया है। दोनों टीमों की नजर लक्ष्य का पीछा करने पर ही होगी। टॉस अहम भूमिका निभा सकता है।
IC vs BHK के बीच Legends League Cricket मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: दिनेश रामदीन, नमन ओझा, तन्मय श्रीवास्तव, हैमिल्टन मसाकद्जा, जैक्स कैलिस, यूसुफ पठान, इरफान पठान, एश्ले नर्स, फिडेल एडवर्ड्स, प्रवीण तांबे और पंकज सिंह।
कप्तान - .यूसुफ पठान, उपकप्तान - एश्ले नर्स
Fantasy Suggestion #2: दिनेश रामदीन, नमन ओझा, तन्मय श्रीवास्तव, हैमिल्टन मसाकद्जा, निक कॉम्पटन, यूसुफ पठान, इरफान पठान, एश्ले नर्स, फिडेल एडवर्ड्स, मिचेल जॉनसन और लियाम प्लंकेट।
कप्तान - .दिनेश रामदीन, उपकप्तान - इरफान पठान