Legends League Cricket का 7वां मुकाबला India Capitals और Gujarat Giants (IC vs GJG) के बीच 25 सितंबर को दिल्ली में खेला जाने वाला है।
India Capitals ने अभी तक Legends League Cricket में 3 में से सिर्फ एक मैच जीता है, एक मुकाबले में उन्हें हार मिली है और एक मुकाबला उनका बेनतीजा रहा है। Gujarat Giants ने 3 में से दो मैच जीते हैं और एक मुकाबला उनका बेनतीजा रहा है।
IC vs GJG के बीच Legends League Cricket मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
India Capitals
गौतम गंभीर, सोलोमन मीरे, हैमिल्टन मसाकद्जा, दिनेश रामदीन, एश्ले नर्स, मिचेल जॉनसन, लियाम प्लंकेट, रजत भाटिया, पवन सुयाल, प्रवीण तांबे और पंकज सिंह।
Gujarat Giants
वीरेंदर सहवाग, केविन ओ'ब्रायन, पार्थिव पटेल, तिलकरत्ने दिलशान, थिसारा परेरा, लेंडल सिमंस, रयाद एमरिट, मिचेल मैक्लेनाघन, ग्रीम स्वान, केपी अपन्ना और अशोक डिंडा।
मैच डिटेल
मैच - India Capitals vs Gujarat Giants, 7वां मुकाबला
तारीख - 25 सितंबर 2022, 4 PM IST
स्थान - दिल्ली
पिच रिपोर्ट
दिल्ली में लगातार बारिश के कारण गेंदबाजों का पलड़ा ज्यादा भारी रह सकता है और लक्ष्य का पीछा करना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। दोनों टीमों की नजर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने पर होगी।
IC vs GJG के बीच Legends League Cricket मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: पार्थिव पटेल, दिनेश रामदीन, केविन ओ'ब्रायन, सोलोमन मीरे, हैमिल्टन मसाकद्जा, तिलकरत्ने दिलशान, एश्ले नर्स, थिसारा परेरा, पंकज सिंह, प्रवीण तांबे और लियाम प्लंकेट।
कप्तान - केविन ओ'ब्रायन, उपकप्तान - तिलकरत्ने दिलशान
Fantasy Suggestion #2: पार्थिव पटेल, दिनेश रामदीन, केविन ओ'ब्रायन, रयाद एमरिट, हैमिल्टन मसाकद्जा, तिलकरत्ने दिलशान, एश्ले नर्स, थिसारा परेरा, पंकज सिंह, प्रवीण तांबे और लियाम प्लंकेट।
कप्तान - प्रवीण तांबे, उपकप्तान - थिसारा परेरा