Legends League Cricket का 12वां मुकाबला India Capitals और Manipal Tigers (IC vs MNT) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 1 अक्टूबर को जोधपुर में खेला जाएगा।
India Capitals ने 5 में से तीन मैच जीते हैं, एक में उन्हें हार मिली है और एक मुकाबला उनका रद्द हुआ था। अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Manipal Tigers ने 5 में से दो मैच जीते हैं, दो में उन्हें हार मिली है और एक मुकाबला उनका रद्द हुआ है।
IC vs MNT के बीच Legends League Cricket मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
India Capitals
गौतम गंभीर, सोलोमन मीरे, हैमिल्टन मसाकद्ज़ा, रॉस टेलर, दिनेश रामदीन, एश्ले नर्स, लियाम प्लेंकेट, मिचेल जॉनसन, प्रवीण तांबे, पंकज सिंह और इश्वर पांडे।
Manipal Tigers
जैसी राइडर, टटेंडा टाइबू, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ, कोरी एंडरसन, लांस क्लूज़नर, परदीप साहू, परविंदर अवाना, दिलहारा फर्नान्डो, ब्रेट ली और मुथैया मुरलीधरन।
मैच डिटेल
मैच - India Capitals vs Manipal Tigers, 12वां मुकाबला
तारीख - 1 अक्टूबर 2022, 7:30 PM IST
स्थान - जोधपुर
पिच रिपोर्ट
जोधपुर में खेले गए पहले मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट देखने को मिला था और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा था। इसी वजह से दोनों टीमों की नजर पहले गेंदबाजी करने पर होगी।
IC vs MNT के बीच Legends League Cricket मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: टटेंडा टाइबू, दिनेश रामदीन, हैमिल्टन मसाकद्ज़ा, मोहम्मद कैफ, सोलोमन मीरे, एश्ले नर्स, जैसी राइडर, कोरी एंडरसन, लियाम प्लंकेट, हरभजन सिंह और मिचेल जॉनसन।
कप्तान - सोलोमन मीरे, उपकप्तान - जैसी राइडर
Fantasy Suggestion #2: रॉस टेलर, दिनेश रामदीन, गौतम गंभीर, मोहम्मद कैफ, सोलोमन मीरे, एश्ले नर्स, जैसी राइडर, कोरी एंडरसन, लियाम प्लंकेट, हरभजन सिंह और मिचेल जॉनसन।
कप्तान - एश्ले नर्स, उपकप्तान - गौतम गंभीर