IC vs MNT Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Legends League मैच के लिए - 29 सितंबर, 2022

England & India Nets Session
Legends League Cricket Dream11 Suggestions

Legends League Cricket 2022 का 10वां मुकाबला India Capitals और Manipal Tigers (IC vs MNT) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 29 सितंबर को कटक में खेला जाएगा।

India Capitals ने अभी तक Legends League Cricket में 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो मुकाबले जीते हैं और एक मैच में उन्हें हार मिली है। एक मुकाबला उनका रद्द हुआ है। दूसरी तरफ Manipal Tigers ने 4 में से सिर्फ एक मैच जीता है और दो मुकाबले वो हारे हैं। एक मैच उनका भी रद्द हुआ है।

IC vs MNT के बीच Legends League Cricket मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

India Capitals

गौतम गंभीर, सोलोमन मीरे, हैमिल्टन मसाकद्ज़ा, रॉस टेलर, दिनेश रामदीन, एश्ले नर्स, लियाम प्लंकेट, मिचेल जॉनसन, प्रवीण तांबे, पंकज सिंह और रजत भाटिया।

Manipal Tigers

जैसी राइडर, टटेंडा टाइबू, मोहम्मद कैफ, रिकार्डो पॉवेल, कोरी एंडरसन, परदीप साहू, हरभजन सिंह, परविंदर अवाना, रयान साइडबॉटम, मुथैया मुरलीधरन और दिलहारा फर्नान्डो।

मैच डिटेल

मैच - India Capitals vs Manipal Tigers, 10वां मुकाबला

तारीख - 29 सितंबर 2022, 7:30 PM IST

स्थान - कटक

पिच रिपोर्ट

कटक में बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है और दोनों टीमों की कोशिश लक्ष्य का पीछा करने पर होगी। 180 से ऊपर का स्कोर मैच विनिंग साबित हो सकता है और टॉस काफी अहम साबित हो सकता।

IC vs MNT के बीच Legends League Cricket मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: दिनेश रामदीन, टटेंडा टाइबू, सोलोमन मीरे, मोहम्मद कैफ, हैमिल्टन मसाकद्ज़ा, एश्ले नर्स, कोरी एंडरसन, हरभजन सिंह, मुथैया मुरलीधरन, पकंज सिंह और लियाम प्लंकेट।

कप्तान - हैमिल्टन मसाकद्ज़ा, उपकप्तान - मुथैया मुरलीधरन

Fantasy Suggestion #2: दिनेश रामदीन, जैसी राइडर, गौतम गंभीर, मोहम्मद कैफ, हैमिल्टन मसाकद्ज़ा, एश्ले नर्स, कोरी एंडरसन, हरभजन सिंह, मुथैया मुरलीधरन, प्रवीण तांबे और मिचेल जॉनसन.

कप्तान - एश्ले नर्स, उपकप्तान - मोहम्मद कैफ

Quick Links

Edited by Narender
App download animated image Get the free App now