दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Under-19 Women's T20 World Cup) की शुरुआत 14 जनवरी से होगी और उससे पहले सभी 16 टीमें वॉर्म-अप मैचों में खेल रही है। 9 जनवरी को 8 वॉर्म-अप मुकाबले खेले गए। भारतीय टीम ने कम स्कोर वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से हराया।
भारतीय अंडर 19 टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 97/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 79/7 का स्कोर ही बना सकी। भारत की तरफ से ऋषिता बासु ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में कप्तान शैफाली वर्मा ने चार ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट लिए।
अन्य मुकाबलों में पाकिस्तान की महिला अंडर 19 टीम ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया। आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 89/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड (68/1) ने वेस्टइंडीज (65/8) को 9 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड (154/5) ने एकतरफा मुकाबले में रवांडा (91/9) को 63 रनों से मात दी। स्कॉटलैंड (135/5) ने यूएसए (90) को 45 रन, इंडोनेशिया (70/9) ने ज़िम्बाब्वे (55) को 15 रन और श्रीलंका (90/9) ने यूएई (38) को 52 रन से हराया।
हालाँकि सबसे बड़ा उलटफेर बांग्लादेश की अंडर 19 टीम ने किया और उन्होंने डकवर्थ-लुईस की मदद से मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर चौंकाया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 98/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 14 ओवर में 72/4 का स्कोर बनाया और बारिश के कारण मैच रुकने के समय वह मैच में आगे थे।
11 जनवरी को आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले आठ वॉर्म-अप मुकाबले और खेले जाएंगे। भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश के खिलाफ होगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड, श्रीलंका का सामना स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज का सामना ज़िम्बाब्वे, इंग्लैंड का सामना इंडोनेशिया, आयरलैंड का सामना रवांडा और यूएसए का सामना यूएई के खिलाफ होगा।