चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2017 का कार्यक्रम आ चुका है, इंग्लैंड में खेले जाने वाले इस 8 देश के टूर्नामेंट में 4 जून को भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के ख़िलाफ़ करेगा। आईसीसी ने इस बात का ख़ुलासा किया कि उन्होंने जानबूझकर भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा है। आईसीसी के सीईओ और पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज़ डेव रिचर्डसन ने एक अंग्रेज़ी अख़बार को इंटरव्यू के दौरान कहा कि, "इसमें कोई शक नहीं है कि हम चाहते थे कि भारत और पाकिस्तान एक ही साथ एक ही ग्रुप में रहें। आईसीसी के लिए ये एक बड़ा इवेंट है और जब भारत-पाक का मुक़ाबला होता है तो पूरी दुनिया थम जाती है, लिहाज़ा फ़ैन्स भी इस बड़े मुक़ाबले को देखने के लिए भारी संख्या में आते हैं और इसे हिट बनाते हैं।" हालांकि डेव रिचर्डसन ने ये भी कहा कि इससे टूर्नामेंट पर कोई असर नही पड़ेगा और चैंपियंस ट्रॉफ़ी बिल्कुल बैलेंस रहेगी। "हमनें इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि जब आप दोनों ही ग्रुप की रैंकिंग को देखेंगे तो वह बिल्कुल बैलेंस है, और जब दोनों ही ग्रुप एक जैसे हों, तो एक अच्छा टूर्नामेंट तो होगा ही साथ ही आप भारत-पाक जैसे मुक़ाबले को नज़रअंदाज़ भी नहीं कर सकते।":डेव रिचर्डसन भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफ़ी में 4 जून को बर्मिंघम में आमने-सामने होंगे, बर्मिंघम में भारतीय और पाकिस्तानी मूल के लोग काफ़ी संख्या में रहते हैं लिहाज़ा आईसीसी ने इस मुक़ाबले के लिए बर्मिंघम को चुना है। टूर्नामेंट का आग़ाज़ 1 जून को इंग्लैंड और बांग्लादेश के मुक़ाबले के साथ होगा।