T20 World Cup 2024 के लिए ICC ने जारी की अंपायर्स और रेफरी की लिस्ट, कुमार धर्मसेना समेत कई अनुभवी नाम शामिल 

कुमार धर्मसेना एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट में नजर आएंगे
कुमार धर्मसेना एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट में नजर आएंगे

Match Officials for T20 WC: जून में यूएसए और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी ने मैच अधिकारियों की घोषणा कर दी है, जिमसें अम्पायरों और रेफरी को मिलाकर कुल 26 सदस्य मौजूद हैं। अम्पायरों की संख्या 20 है। वहीं, 6 सदस्य मैच रेफरी के रूप में नजर आएंगे। टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें को हिस्सा लेना है और उनके बीच 28 दिनों में कुल 55 मैचों का आयोजन होगा।

Ad

आईसीसी जनरल मैनेजर-क्रिकेट वसीम खान ने अधिकारीयों की घोषणा करते हुए कहा,

हमें ऐतिहासिक आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए मैच रेफरी और अंपायरों की अपनी टीम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। चयनित समूह के भीतर, हमारे पास अनुभवी मैच अधिकारियों और अन्य उच्च प्रदर्शन करने सदस्य हैं, जिन्हें उनके मजबूत और लगातार प्रदर्शन के लिए पहचाना गया है। पाथवे कार्यक्रम से थ्रूपुट पूरे खेल में उच्च गुणवत्ता वाले मैच अधिकारियों के विकास और उद्भव को देखना जारी रखेगा। पाथवे कार्यक्रम के थ्रूपुट से पूरे खेल में उच्च गुणवत्ता वाले मैच अधिकारियों का विकास और उद्भव जारी रहेगा।
28 दिनों में 20 टीमों और 55 मैचों के साथ, यह अब तक का सबसे बड़ा टी20 वर्ल्ड कप होगा और हमने जो टीम इकट्ठी की है उस पर हमें गर्व है। हमें विश्वास है कि हमारे अधिकारी जोरदार प्रदर्शन करेंगे। हम उन्हें इस बेहद रोमांचक टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

अंपायरों के अनुभवी समूह में आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर के लिए डेविड शेफर्ड ट्रॉफी के 2023 विजेता रिचर्ड इलिंगवर्थ के साथ कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी और पॉल राइफल शामिल हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 2022 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के लिए नियुक्त किया गया था। वहीं, जयरामन मदनगोपाल, सैम नोगाजस्की, अल्लाहुद्दीन पालेकर, राशिद रियाज और आसिफ याकूब जैसे अंपायर सीनियर मेंस इवेंट में अपना डेब्यू करते नजर आएंगे।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मैच अधिकारियों की लिस्ट इस प्रकार है:

अंपायर्स की लिस्ट: क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, अल्लाहुद्दीन पालेकर, रिचर्ड केटलबोरो, जयरामन मदनगोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाजस्की, अहसान रजा, राशिद रियाज, पॉल राइफल, लैंगटन रसेरे, शाहिद सैकत, रोडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन और आसिफ याकूब

रेफरी की लिस्ट: डेविड बून, जेफ क्रो, रंजन मदुगले, एंड्रू पायक्रॉफ्ट, रिची रिचर्डसन और जवागल श्रीनाथ

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications