आईसीसी ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कमेंट्री पैनल की घोषणा की

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड में जून में होने वाली 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कमेंटेटरों के नाम की घोषणा कर दी है। लंदन के तीन स्थानों पर 17 दिवसीय प्रतियोगिता में 15 लोग कमेंट्री करते नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट में आईसीसी वन-डे रैंकिंग की शीर्ष आठ टीमें ट्रॉफी के लिए मुकाबला करेंगी। आईसीसी ने कमेंटेटरों की जिस सूची की घोषणा की है, उसमें चार पूर्व क्रिकेटर चैंपियंस ट्रॉफी में कमेंट्री डेब्यू करने जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में कमेंट्री करते नजर आएंगे। पोंटिंग और स्मिथ के पास द्विपक्षीय सीरीज में कमेंट्री का अनुभव है, लेकिन यह देखना रोचक होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में वह किस तरह अपने शब्दों से दर्शकों का मनोरंजन कर पाते हैं। यह भी पढ़ें : सौरव गांगुली की ऑल टाइम XI में दो भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह पैनल में संजय मांजरेकर, सौरव गांगुली, इयान बिशप, शॉन पोलाक, शेन वॉर्न, रमीज़ राजा, अथर अली खान, माइकल स्लेटर, नासिर हुसैन, माइकल एथरटन और साइमन डुल के नाम भी शामिल है। आईसीसी ने पुष्टि की है कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी कमेंट्री पैनल में लौट रहे हैं। गांगुली के पास अन्य काफी जिम्मेदारियां हैं और इसके साथ में वह कमेंट्री की भूमिका निभाएंगे। गांगुली की कमेंट्री को क्रिकेट फैंस बहुत पसंद भी करते हैं। वह एक लाइन में बहुत मजाकिया ढंग में बड़ी बात भी कह जाते है, जिस पर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते और उन्हें दूसरा पहलू भी पता चल जाता है। चार वर्ष के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जून में इंग्लैंड में खेला जाने वाला है जहां भारतीय टीम अपने ख़िताब की रक्षा करते नजर आएगी। 2013 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी पर पहली बार कब्ज़ा किया था। इस बार ख़िताब को बरक़रार रखने की जिम्मेदारी विराट कोहली पर होगी, जिन्हें कप्तान और बल्लेबाज के रूप में टीम का प्रमुख अंग बनना होगा। यह भी पढ़ें : मैं कप्तान था तब शायद रवि शास्त्री क्रिकेट नहीं देखते थे : सौरव गांगुली यह पहला मौका होगा जब क्रिकेट फैंस को श्रीलंका के पूर्व महान बल्लेबाजों कुमार संगकारा और ब्रेंडन मैकुलम की आवाज़े सुनने को मिलेगी। संगकारा ने अगस्त 2015 जबकि मैकुलम ने फरवरी 2016 में क्रिकेट को अलविदा कहा था। उम्मीद है कि दोनों पूर्व कप्तान अपनी आवाज़ से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होंगे।