आईसीसी 2017 चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम को 2.2 मिलियन डॉलर यानि 14 करोड़ भारतीय रूपये मिलेंगे। टूर्नामेंट के आठवें संस्करण के शुरू होने से पहले आईसीसी ने इस इनामी राशि की घोषणा की है, यह 1 जून से इंग्लैंड में शुरू होगा. टूर्नामेंट के लिए पूरी इनामी राशि 4.5 मिलियन है, जो पिछले वर्ष इंग्लैंड में आयोजित हुई चैम्पियंस ट्रॉफी से अधिक है। आईसीसी के एक वक्तव्य के अनुसार "इंग्लैंड में 1 से 18 जून तक होने वाली आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए कुल इनामी राशि 4.5 मिलियन डॉलर रूपये है, आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 2.2 मिलियन डॉलर मिलेंगे।" पिछले संस्करण की तुलना में इस बार कुल इनामी राशि में 5 लाख डॉलर की वृद्धि हुई है। आठवें संस्करण में दुसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 1.1 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे। इसके अलावा सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली अन्य दो टीमों में प्रत्येक को साढ़े चार लाख रूपये मिलेंगे।ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने वाली प्रत्येक टीम को 90 हजार डॉलर और अंतिम स्थान पर रहने वाली प्रत्येक टीम को 60 हजार डॉलर की इनामी राशि दी जाएगी। 1 जून से शुरू हो रही आइसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में आठ टीमों को 4-4 के हिसाब से दो ग्रुपों में बांटा गया है, इनमें एक-दूसरे को पटखनी देने की होड़ देखी जाएगी। ग्रुप 'A' में मेजबान इंग्लैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश जी टीमें है। ग्रुप 'B' में भारत के साथ दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें है। दोनों ग्रुप की शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल में जाएगी। उनमें भिडंत के बाद दो टीमें फाइनल खेलेगी। गौरतलब है कि 2013 में इंग्लैंड में हुए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की ट्रॉफी को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे लेकिन इस बार विराट कोहली टीम की कमान सम्भाल रहे हैं। कोहली आईसीसी के किसी भी बड़े टूर्नामेंट में पहली बार टीम की अगुआई कर रहे हैं. भारतीय टीम अपनी पिछले खिताब को बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।