T20 World Cup के लिए ICC का बड़ा ऐलान, एक बार फिर से खास पहल को रखा बरकरार

India v Pakistan - 2024 Women
महिला टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर में खेला जाना है

ICC announced match officials for Women's T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत आगामी 3 अक्टूबर से होने जा रही है। इस बीच आईसीसी ने टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों के लिए कुल 13 सदस्यीय मैच ऑफिशियल पैनल (अंपयार और रेफरी) की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस दौरान आईसीसी ने पिछले आयोजन के तर्ज पर एक बार फिर उसी बदलाव को कायम रखा, जिसके बारे में बताते हुए आईसीसी के वरिष्ठ प्रबंधक शॉन इजी ने इसे एक गौरवांवित महसूस करने वाला क्षण बताया।

Ad

दरअसल, आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर घोषित अपने 13 सदस्यीय एलीट ऑफिशियल पैनल में सभी महिलाओं को स्थान दिया है। इस दौरान टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों में अंपायरिंग से लेकर मैच रेफरी की भूमिका में महिला ऑफिशियल ही नजर आएंगी। बता दें कि साल 2023 में टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में पहली बार यह बड़ा बदलाव किया गया था, जिसे अब आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इस पैनल में क्लेयर पोलोसाक सबसे अनुभवी महिला अंपायर हैं, जो अपने करियर में बीते 4 महिला टी20 वर्ल्डकप में शामिल रह चुकी हैं। वहीं, किम कॉटन और जैकलीन विलियम्स महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चौथी बार टूर्नामेंट का हिस्सा बनने जा रही हैं।

Ad

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी एलीट मैच ऑफिशियल पैनल

अंपायर- लॉरेन एजेनबैग, किम कॉटन, सारा दंबनवाना, एना हैरिस, निमाली परेरा, क्लेयर पोलोसाक, वृंदा राठी, सू रेडफर्न, एलोइस शेरिडन, जैकलीन विलियम्स।

मैच रेफरी- शॉन्ड्रे फ्रिट्ज, जीएस लक्ष्मी, मिचेल परेरा

ऑस्ट्रेलिया के नाम हें सर्वाधिक 6 ट्रॉफी

आगामी 3 अक्टूबर से आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का 9वां संस्करण शुरु होने जा रहा है। इस दौरान टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया अब तक की सबसे सफल टीम है, जिसने कुल 6 बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है। ऑस्ट्रेलिया ने 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023 में यह खिताब अपने नाम किया है। वहीं, इंग्लैंड (2009) और वेस्टइंडीज (2016) की टीम एक-एक बार इस खिताब को जीतने में सफल रही हैं। भारतीय महिला टीम ने 2020 महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इस दौरान उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 85 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications