2022 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए प्राइज मनी की घोषणा हो चुकी है। टूर्नामेंट की विजेता टीम को $1.6 मिलियन राशि मिलेगी। आईसीसी (ICC) ने ऐलान किया कि 13 नवंबर को मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड 2022 में विजेता टीम को $1.6 मिलियन प्राइज मनी के रूप में मिलेंगे, वहीं उपविजेता टीम को इसका आधा यानी कि $800,000 मिलेंगे।
टूर्नामेंट में सेमीफानल तक का सफर तय करने वाली चारों टीमों को $5.6 मिलियन के टोटल प्राइज पूल से प्रत्येक को $400,000 की राशि मिलेगी।
सुपर 12 चरण से बाहर होने वाली आठ टीमों में से प्रत्येक को $70,000 मिलेंगे। पिछले साल की तरह सुपर 12 चरण में 30 मैचों में से प्रत्येक में एक जीत की कीमत $40,000 होगी।
सुपर 12 में आठ टीमों को सीधे प्रवेश मिलेगा, वहीं अन्य चार टीमें क्वालीफ़ायर के माध्यम से जगह बनाएंगी। सीधे तौर पर प्रवेश पाने वाली आठ टीमों में भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका शामिल है।
क्वालीफ़ायर खेलने वाली आठ टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप ए में श्रीलंका, नामीबिया, नीदरलैंड्स और यूएई है तथा ग्रुप बी में वेस्टइंडीज, ज़िम्बाब्वे, स्कॉटलैंड और आयरलैंड को रखा गया है।। ये सभी टीमें पहले राउंड में खेलती हुई नजर आएँगी, जहाँ एक जीत के लिए $40,000 की प्राइज मनी दे जाएगी। पहले राउंड में 12 मैच खेले जायेंगे और जिसके लिए कुल $480,000.की प्राइज मनी निर्धारित की गई है।
पहले ही राउंड में बाहर होने वाली चारों टीमों में से प्रत्येक के लिए $40,000 प्राइज मनी निर्धारित की गई है।
प्राइज मनी टेबल :
नोट : प्राइज मनी यूएस डॉलर के आधार पर है।