आईसीसी महिला विश्वकप 2017 का समापन रविवार को हो गया। मेजबान इंग्लैंड ने कड़े मुकाबले में भारत को 9 रनों से हराकर ख़िताब पर कब्जा कर लिया। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर हुए फाइनल मैच में दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। आईसीसी ने टूर्नामेंट की विभिन्न खिलाड़ियों को मिलकर अपनी एक टीम की घोषणा की हैं, इसमें भारतीय कप्तान मिताली राज को कप्तान बनाया गया है। भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया था। इसके बाद लगातार चार जीत दर्ज की और दक्षिण अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त झेली। वहां से वापसी करते हुए मिताली की टीम ने न्यूजीलैंड को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया को हराकर हिसाब बराबर किया और फाइनल में इंग्लैंड का सामना करते हुए ट्रॉफी जीतने से चूक गई। आईसीसी ने टूर्नामेंट की श्रेष्ठ खिलाड़ियों को छांटकर 12 सदस्यों की घोषणा करते हुए यह टीम बनाई है। मिताली राज के अलावा आईसीसी ने हरमनप्रीत कौर को भी अपनी इस टीम का हिस्सा बनाया है। गौरतलब है कि हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 171 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा दीप्ति शर्मा भी इस टीम में तीसरी भारतीय खिलाड़ी हैं। दीप्ति ने अपने बल्ले के अलावा गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें ऑलराउंडर की हैसियत से जगह दी गई है। मिताली के अनुभव और शानदार प्रदर्शन के लिए कप्तान बनाया गया है। चैंपियन बनने वाली इंग्लैंड टीम से सर्वाधिक 5 खिलाड़ियों का नाम इसमें शामिल है। भारत से तीन और दक्षिण अफ्रीका से भी तीन खिलाड़ियों को आईसीसी ने जगह दी है। सबसे तगड़ी टीम मानी जानी वाली ऑस्ट्रेलिया से महज एक ही खिलाड़ी को शामिल किया गया है। आईसीसी विश्वकप की टीम मिताली राज (कप्तान, भारत) तमसिन बीमोंट (इंग्लैंड), लौरा वॉलवार्ट (दक्षिण अफ्रीका), एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया), सारा टेलर (इंग्लैंड), हरमनप्रीत कौर (भारत), दीप्ती शर्मा (भारत), मैरिजेन कैप (दक्षिण अफ्रीका), डैन वैन निकर (दक्षिण अफ्रीका), अन्या श्रु\बसोले (इंग्लैंड), एलेक्स हार्टले (इंग्लैंड), नैताली साइवर (इंग्लैंड)।