क्रिकेट गलियारों में साल 2022 में काफी जबरदस्त साबित हुआ, जहां पिछले दो साल से कोरोना के कारण काफी क्रिकेट प्रभावित हुई, लेकिन पिछले साल ऐसा नहीं हुआ। प्रमुख देशों की टीमों के अलावा, एसोसिएट देशों की टीमों ने भी खूब क्रिकेट खेली और उनके लिए कई खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले साबित हुए। इन दोनों आईसीसी (ICC) अवार्ड्स का सिलसिला चल रहा है। इसी में एसोसिएट देशों से पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर के विजेता नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस रहे। 27 साल के इरास्मस को पिछले साल वनडे और टी20, दोनों ही फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन की वजह से इस अवार्ड का विजेता चुना गया।
नामीबिया के कप्तान ने साल 2022 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए जहां वनडे क्रिकेट में 21 मैचों की 20 पारियों में में 56.23 की औसत के साथ 956 रन बनाए। उन्होंने एक शतक के साथ 8 अर्धशतक भी बनाये। वहीं गेंदबाजी में उनके नाम 27.66 की औसत से 12 विकेट भी रहे। इसके अलावा टी20 फॉर्मेट की बात करें तो, इरास्मस ने 11 मैचों में 38.25 की औसत और 122.40 की स्ट्राइक रेट से 306 रनों का योगदान दिया। इस दौरान वो 6 विकेट लेने में भी कामयाब रहे।
महिलाओं में यूएई की ईशा ओझा बनीं विजेता

इसके अलावा एसोसिएट देशों में विमेंस क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर की विजेता के रूप में यूएई की ईशा ओझा को चुना गया है। यूएई की इस खिलाड़ी के लिए साल 2022 कमाल का रहा। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 25 मैचों की 23 पारियों में 35.52 की औसत और 134.19 की स्ट्राइक रेट के साथ 675 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतकीय पारियां भी खेली। वहीं, गेंदबाजी में ईशा ने 15 विकेट लेने में भी सफलता हासिल की।
ईशा ओझा ने अपने टी20 करियर के 46 मैचों में 1138 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 158 रन है। उनके नाम गेंदबाजी में 30 विकेट भी दर्ज हैं।