अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने महिला क्रिकेट की इस साल की वनडे और टी20 क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है और साथ ही महिला क्रिकेट में आईसीसी अवार्ड्स का भी ऐलान किया है। आईसीसी के अवार्ड्स का चुनाव करने वाले लोगों ने ही टीमों का चयन किया है। पैनल ने टीम चुनते समय 21 सितंबर 2016 तक के प्रदर्शन पर सभी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड टीम की कप्तान हीदर नाइट को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया, तो वेस्टइंडीज टीम की ख़िलाड़ी स्टेफनी टेलर को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। आईसीसी अवार्ड्स में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पेरी को क्रिकेटर ऑफ़ द इयर के अवार्ड से नवाजा गया। न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज एमी सैदरवेट को वनडे प्लेयर ऑफ़ द इयर का आवर्ड दिया गया और साथ ही ऑस्ट्रलियाई ख़िलाड़ी बेथ मूनी को इस साल की इमर्जिंग ख़िलाड़ी और टी20 ख़िलाड़ी का अवार्ड दिया गया। आईसीसी महिला वनडे टीम में इंग्लैंड से टैमी ब्यूमोंट, हीदर नाइट, सारा टेलर और एलेक्स हार्टली, दक्षिण अफ्रीका से डेन वैन निकर्क और मैरीजेन कैप, ऑस्ट्रेलिया से एलिस पेरी और मेग लैनिंग, भारत से मिताली राज और एकता बिष्ट व न्यूज़ीलैंड से एमी सैदरवेट को शामिल किया गया है। इस टीम की कप्तान हीदर नाइट और विकेटकीपर सारा टेलर होंगी। वनडे टीम के साथ टी20 टीम का भी चयन किया गया, जिसमें वेस्टइंडीज से स्टेफनी टेलर, डीयांड्रा डॉटिन, हेली मैथ्यूज, ऑस्ट्रेलिया से बेथ मूनी, मेगन शूट, अमांडा-जेड वेलिंगटन, भारत से हरमनप्रीत कौर व एकता बिष्ट, न्यूज़ीलैंड से सोफी डिवाइन, ली तहुहू व इंग्लैंड से डैनी वायट को शामिल किया गया। इस टीम की कप्तान वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर और विकेटकीपर बेथ मूनी होंगी। भारत की तरफ से वनडे टीम में कप्तान मिताली राज और स्पिन गेंदबाज एकता बिष्ट को शामिल किया गया है, तो टी20 टीम में ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर और एकता बिष्ट को भी शामिल किया गया है। एकता बिष्ट एकलौती ऐसी ख़िलाड़ी रही, जिन्हें आईसीसी की दोनों टीमों में जगह दी गई है।