वर्ल्ड कप 2023 के वार्म-अप मैचों के कार्यक्रम का हुआ ऐलान, जानिये भारत समेत सभी टीमों के मुकाबलों की जानकारी 

भारतीय टीम से फैंस को जबरदस्त प्रदर्शन की आस होगी
भारतीय टीम से फैंस को जबरदस्त प्रदर्शन की आस होगी

भारत में आयोजित होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) के वार्म-अप मैचों का कार्यक्रम जारी हो गया है। मुख्य टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इसमें भाग लेने वाली सभी 10 टीमें दो-दो वार्म-अप मुकाबले खेलेंगी। मेजबान भारत को अपने पहले वार्म-अप मुकाबले में गत वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड का सामना करना है, जबकि दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी। वर्ल्ड कप के वार्म-अप मैचों का आयोजन तीन शहरों में होगा, जिसमें गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम का नाम शामिल है। इन मैचों का आयोजन 29 सितम्बर से 3 अक्टूबर के बीच होगा और वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी।

वार्म-अप मैचों का समय दोपहर 2 बजे है। वार्म-अप मुकाबलों में सभी टीमें अपने 15 खिलाड़यों को मैदान में उतार सकेंगी।

भारत के वार्म-अप मुकाबलों के कार्यक्रम की बात की जाए तो टीम 30 सितम्बर को गुवाहाटी में इंग्लैंड से भिड़ेगी और फिर 3 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में उतरेगी।

वर्ल्ड कप में भारत का अभियान 8 अक्टूबर, 2023 को पांच बार के वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के साथ शुरू होगा। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर अभी से दर्शकों के बीच काफी ज्यादा उत्साह है और सभी की नजरें भी रहने वाली हैं।

2023 वर्ल्ड कप के वार्म-अप मैचों का कार्यक्रम

शुक्रवार 29 सितंबर

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

शनिवार 30 सितंबर

भारत बनाम इंग्लैंड, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

सोमवार 2 अक्टूबर

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

मंगलवार 3 अक्टूबर

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

भारत बनाम नीदरलैंड्स, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

Quick Links

App download animated image Get the free App now