आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ के लिए नॉमिनेशन की हुई घोषणा, इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान का नाम भी शामिल 

India v England - ICC Men
India v England - ICC Men's T20 World Cup: Semi Final

आईसीसी (ICC) ने नवंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड के लिए चुने गए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है। पुरुष वर्ग में इंग्लैंड के सफ़ेद गेंद के कप्तान जोस बटलर और आदिल रशीद को शामिल किया गया है, वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी जगह बनाने में कामयाब रहे। महिला वर्ग में पाकिस्तान की सिदरा अमीन, थाईलैंड की नट्टकन चैंथम और आयरलैंड की गेबी लुईस का नाम शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले महीने काफी जबरदस्त रहा था। अवार्ड के लिए विजेताओं का फैसला वोटिंग प्रक्रिया के आधार पर होगा।

जोस बटलर के लिए अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जितवाना बेहद खास पल रहा। बतौर कप्तान उन्होंने अच्छा किया लेकिन बल्लेबाज के तौर पर भी उनका प्रदर्शन अहम मौके पर शानदार रहा, जिसका एक बेहतरीन उदाहरण उन्होंने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में नाबाद अर्धशतक जड़कर पेश किया था। पिछले महीने बटलर ने कुल चार टी20 मैच खेले और इस दौरान दो अर्धशतक की मदद से 207 रन बनाये।

आदिल रशीद को इंग्लैंड की सफ़ेद गेंद की क्रिकेट का अहम हिस्सा माना जाता है और उन्होंने अपनी अहमियत टी20 वर्ल्ड कप में साबित भी की। शुरूआती कुछ मैचों में विकेट न लेने के बाद उन्होंने अहम मुकाबलों में कसी हुई गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। रशीद ने पिछले महीने खेले चार टी20 मैचों में चार ही विकेट निकाले लेकिन उनकी इकॉनमी 5.70 की रही, जो शानदार है।

पाकिस्तान को भले ही टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में निराशा हाथ लगी हो लेकिन उनके मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने एक बार फिर अपने आप को इस प्रारूप का जबरदस्त गेंदबाज साबित किया। उन्होंने पिछले महीने खेले चार टी20 मैचों में 10 विकेट चटकाए और अपनी टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।

सिदरा अमीन ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी
सिदरा अमीन ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी

पाकिस्तान दौरे पर आई आयरलैंड के खिलाफ टीम की ओपनर सिदरा अमीन ने धाकड़ खेल दिखाया। तीन वनडे मैचों की सीरीज में सिदरा ने 277 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने सीरीज के पहले मैच में नाबाद 176 और दूसरे मैच में नाबाद 91 रन बनाये थे। सिदरा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया था।

आयरलैंड ने पाकिस्तान दौरे पर टी20 सीरीज जीतकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था। सीरीज जीत में आयरलैंड की गेबी लुईस ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में 144 रन बनाये थे। सीरीज के निर्णायक मैच में उनके बल्ले से 46 गेंदों में 71 रनों की पारी देखने को मिली थी। लुईस इस अवार्ड के लिए चौथी बार नॉमिनेट हुई हैं।

थाईलैंड की नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज में 4-0 की जीत में धाकड़ ओपनर नट्टकन चैंथम का अहम योगदान रहा। चैंथम ने 66 की औसत से कुल 267 रन बनाये। उन्होंने पहले ही मैच में शानदार शतक बनाया था और सीरीज के आखिरी दो मैचों में अर्धशतक बनाये थे। उन्होंने टी20 सीरीज के पहले मैच में भी नाबाद 41 रन बनाये थे।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now