ICC ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीतने के दावेदारों का किया ऐलान, दो दोहरे शतक लगाने वाला भारतीय बल्लेबाज भी शामिल 

India  v England - 3rd Test Match: Day Four
India v England - 3rd Test Match: Day Four

ICC ने फरवरी माह के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीतने के दावेदारों के नामों का खुलासा कर दिया है। पुरुष वर्ग में भारत के यशस्वी जायसवाल, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और श्रीलंका के पैथुम निसांका को जगह दी गई है। इन तीनों ही बल्लेबाजों ने पिछले महीने जमकर रन बनाये थे और अपनी-अपनी टीमों की कामयाबी में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड के साथ यूएसए की कविशा एगोडागे और एशा ओझा को दावेदारों के रूप में चुना गया है।

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले महीने तीन मुकाबले खेले और जिसमें से दो में लगातार दोहरे शतक लगाने का कारनामा किया। वह भारत के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बने, जिन्होंने लगातार टेस्ट मैचों में दोहरे शतक लगाने का कारनामा किया। जायसवाल ने सबसे पहले सीरीज के दूसरे टेस्ट में 209 रनों की पारी खेली और इसके बाद अगले ही मुकाबले में नाबाद 214 रन बनाये। इसके अलावा चौथे टेस्ट में एक अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। इस तरह बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कुल मिलाकर तीन मैचों में 112 की औसत से 560 रन बनाये। अपने शानदार प्रदर्शन के कारण जायसवाल को पहली बार प्लेयर ऑफ द अवार्ड के लिए दावेदार के रूप में चुना गया है।

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन का पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जमकर बल्ला बोला। उन्होंने चार पारियों में तीन शतक जड़े और अपनी टीम की 2-0 से सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई। हालाँकि, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। विलियमसन ने तीन मुकाबलों में 412 रन बनाये और पिछले साल मार्च के बाद एक बार फिर प्लेयर ऑफ द मैच जीतने की रेस में शामिल हैं।

श्रीलंका के पैथुम निसांका ने फरवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और T20I सीरीज में हिस्सा लिया था। वनडे मैचों में निसांका ने जमकर रन बनाये थे और पहले ही मुकाबले में दोहरा शतक जड़ दिया था। वह श्रीलंका की तरफ से ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। इसके बाद, तीसरे वनडे में उनके बल्ले से 118 रनों की शतकीय पारी आई। वहीं, T20I सीरीज के अंतिम मैच में, उन्होंने 60 रनों की नाबाद पारी खेली। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले महीने कुल मिलाकर छह मैचों में 437 रन बनाये।

Quick Links

App download animated image Get the free App now