आईसीसी (ICC) ने गुरुवार (8 सितम्बर को) ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के वार्म-अप मैचों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। सभी 16 टीमों के मैचों के कार्यक्रम की जानकारी सामने आ गई है और ये सभी मैच मेलबर्न और ब्रिस्बेन में खेले जायेंगे। वार्म-अप मैचों की शुरुआत 10 अक्टूबर से वेस्टइंडीज बनाम यूएई, स्कॉटलैंड बनाम नीदरलैंड्स और श्रीलंका बनाम ज़िम्बाब्वे के मुकाबले से होगी। वहीं भारतीय टीम अपना पहला वार्म-अप मैच 17 अक्टूबर को ब्रिस्बेन के गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
इसके बाद 19 अक्टूबर को रोहित शर्मा की टीम अपना दूसरा वार्म-अप मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ गाबा में ही खेलगी। तैयारियों के लिहाज से ये मुकाबले काफी महत्वपूर्ण माने जा सकते हैं। वार्म-अप के दौरान होने वाले टी20 मुकाबलों को अंतरराष्ट्रीय दर्जा नहीं मिलेगा।
वार्म-अप मैचों का पहला राउंड 10 से 13 अक्टूबर के बीच होगा। इस राउंड में होने वाले मैचों को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और जंक्शन ओवल के बीच विभाजित किया जाएगा। वहीं जिन टीमों ने पहले से ही सुपर 12 में जगह बना रखी है, वे ब्रिस्बेन में 17 से 19 अक्टूबर के बीच अपने मुकाबले खेलेंगी।
मेजबान ऑस्ट्रेलिया सिर्फ एक ही वार्म-अप मैच खेलेगी और ये मुकाबला 17 अक्टूबर को भारत के खिलाफ होगा, जिसके बारे में हम पहले ही आपको बता चुके हैं।
2022 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के वार्म-अप मैचों का कार्यक्रम
10 अक्टूबर - वेस्टइंडीज बनाम यूएई, जंक्शन ओवल, सुबह 11:00 बजे
10 अक्टूबर - स्कॉटलैंड बनाम नीदरलैंड्स, जंक्शन ओवल, दोपहर 3:00 बजे
10 अक्टूबर - श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे, एमसीजी, शाम 7:00 बजे
11 अक्टूबर - नामीबिया बनाम आयरलैंड, एमसीजी, शाम 7:00 बजे
12 अक्टूबर - वेस्टइंडीज बनाम नीदरलैंड्स, एमसीजी, शाम 7:00 बजे
13 अक्टूबर - जिम्बाब्वे बनाम नामीबिया, जंक्शन ओवल, सुबह 11:00 बजे
13 अक्टूबर - श्रीलंका बनाम आयरलैंड, जंक्शन ओवल, दोपहर 3:00 बजे
13 अक्टूबर - स्कॉटलैंड बनाम यूएई, एमसीजी, शाम 7:00 बजे
17 अक्टूबर - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, गाबा, दोपहर 2:00 बजे
17 अक्टूबर - न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, एलन बॉर्डर फील्ड, दोपहर 2:00 बजे
17 अक्टूबर - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, गाबा, शाम 6:00 बजे
17 अक्टूबर - अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, एलन बॉर्डर फील्ड, शाम 6:00 बजे
19 अक्टूबर - अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, गाबा, दोपहर 1:00 बजे
19 अक्टूबर - बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका, एलन बॉर्डर फील्ड, शाम 6:00 बजे
19 अक्टूबर - न्यूजीलैंड बनाम भारत, गाबा, शाम 6:00 बजे