आईसीसी ने वर्ष 2016 पुरस्कारों की घोषणा करते हुए विश्व के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनते हुए आईसीसी टीम ऑफ द ईयर 2016 की घोषणा कर दी है। बता दें कि ये चयन खिलाड़ियों के सितंबर 2015 से लेकर सितंबर 2016 के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए किया गया है। आईसीसी टेस्ट टीम में एक भारतीय खिलाड़ी (आर अश्विन) को शामिल किया गया। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि जॉनी बेयर्स्टो को विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है।
ओपनर बल्लेबाज के लिए कुक के साथ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को चुना गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में चुना गया। इसी प्रकार न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और एडम वोजेस को भी मध्यक्रम में जगह मिली है। ऑल राउंडर के तौर पर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को जगह मिली है, वहीं स्पिन आक्रमण के लिए भारत के रविचंद्रन अश्विन और श्रीलंका के रंगना हैराथ को भी जगह मिली है। तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन को चुना गया। आपको बता दें कि हर वर्ष श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलड़ियों के आधार पर आईसीसी टेस्ट और वन-डे दोनों के लिए अपनी टीमें चुनती है। यह सिर्फ एक नामित खिलाड़ियों की टीम होती है, जो मैदान पर नहीं उतरती।
वन-डे टीम की बात करें तो इसमें भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है, इस टीम में तीन भारतीय खिलड़ियों को जगह मिली। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर लिया चुना गया। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को यहाँ भी बतौर ओपनर बल्लेबाज टीम में लिया गया है, जबकि भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर जगह मिली है। दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स, इंग्लैंड के जॉस बटलर, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श को भी मध्यक्रम में जगह मिली है। भारतीय खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा को ऑल राउंडर के तौर पर लिया गया, वहीं ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, कगिसो रबाडा, सुनील नारायण और इमरान ताहिर को गेंदबाजी के लिए चुना गया।
स्पिरिट ऑफ द क्रिकेटर का अवार्ड पाकिस्तान के मिस्बाह-उल-हक तथा अंपायर ऑफ द ईयर का अवार्ड मरे इरेस्मस को देने की घोषणा हुई।
आईसीसी वर्ष 2016 टेस्ट टीम: