आईसीसी (ICC) ने साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। पिछले साल के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों का चुनाव किया गया है। इस टीम में भारत की दो दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) और झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने भी अपनी जगह बनाई है। इस टीम की कप्तानी इंग्लैंड की हीथर नाइट को सौंपी गई है, वहीं विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को दी गई है।
पिछले साल साउथ अफ्रीका की लिजेल ली सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज रहीं। उन्होंने 11 मैचों में 90.28 की औसत से 632 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक जड़े। उन्होंने 79 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और अपनी टीम को कई मौकों पर तेज शुरुआत दिलाने का काम किया।
भारत की मिताली राज ने 11 मैचों में 62.87 की औसत से 503 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले और उनका स्ट्राइक रेट 66.71 का रहा।
वहीं भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 10 मैच खेलते हुए 15 विकेट चटकाए। इस दौरान उनकी इकॉनमी 3.77 की रही और उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट लेना रहा।
आईसीसी महिला वनडे टीम ऑफ़ द ईयर 2021
लिजेल ली (दक्षिण अफ्रीका), एलिसा हीली (विकेटकीपर, ऑस्ट्रेलिया), टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड), मिताली राज (भारत), हीथर नाइट (कप्तान, इंग्लैंड), हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), मारिजैन कैप (दक्षिण अफ्रीका), शबनम इस्माइल ( दक्षिण अफ्रीका), फातिमा सना (पाकिस्तान), झूलन गोस्वामी (भारत), अनीसा मोहम्मद (वेस्टइंडीज)
पिछले साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे टीम में दक्षिण अफ्रीका की सर्वाधिक 3 महिला खिलाड़ियों को चुना गया है। वहीं भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की 2-2 खिलाड़ी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से एक-एक महिला खिलाड़ी को चुना गया है।