ICC टी20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान, भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा 

स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को जगह मिली है
स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को जगह मिली है

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी कि ICC ने साल 2022 की महिला टी20 टीम ऑफ द ईयर (ICC Women's T20I Team of the Year) का ऐलान कर दिया है। इस टीम में उन 11 बेहतरीन खिलाड़ियों को शुमार किया गया है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से पिछले साल धमाल मचाया। इस टीम का कप्तान न्यूजीलैंड की दिग्गज सोफी डिवाइन को बनाया गया है और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भारत की ऋचा घोष को गई गई है।

इस टीम में सबसे ज्यादा खिलाड़ी भारतीय टीम से चुनी गई हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीन खिलाड़ियों को चुना गया है। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम से एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश जैसे देशों से कोई भी खिलाड़ी नहीं चुनी गई

टीम पर नजर डालें तो, ओपनर्स के रूप में स्मृति मंधाना के साथ ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को चुना गया है। नंबर 3 पर कप्तान सोफी डिवाइन मौजूद हैं। इसके बाद नंबर चार और पांच पर ऑस्ट्रेलिया की दो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर एश्ली गार्डनर और ताहलिया मैक्ग्रा को जगह मिली है। पाकिस्तान की निदा दार को नंबर छह पर रखा गया है। दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष क्रमशः सातवें और आठवें स्थान पर हैं। टीम में दो प्रमुख स्पिन गेंदबाजों के रूप में इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टन और श्रीलंका की इनोका रणवीरा को रखा गया है। भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को भी शामिल किया गया है।

आईसीसी महिला टी20 टीम ऑफ़ द ईयर

स्मृति मंधाना (भारत), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), सोफी डिवाइन (कप्तान ) (न्यूजीलैंड), एश्ली गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), ताहलिया मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), निदा दार (पाकिस्तान), दीप्ति शर्मा (भारत), ऋचा घोष (विकेटकीपर) (भारत), सोफी एकलेस्टन (इंग्लैंड), इनोका रणवीरा (श्रीलंका), रेणुका सिंह (भारत)।

🇮🇳 x 4🇦🇺 x 3🇳🇿 🇵🇰 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 🇱🇰 x 1Unveiling the ICC Women's T20I Team of the Year 2022 🤩 #ICCAwards

आपको बता दें कि अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में महिलाओं का टी20 वर्ल्ड कप भी होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं और कई टीमों ने अपने स्क्वाड भी ऐलान कर दिए हैं। पिछली बार भारतीय टीम ने फाइनल तक सफर तय किया था लेकिन वहां, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। इस बार टीम इंडिया कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेगी और ख़िताब पर कब्ज़ा जमाने का प्रयास करेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment