UAE के निजी टूर्नामेंट में अनियमित गतिविधियों की वजह से ICC ने बैठाई जाँच

यूएई के अजमान की एक प्राइवेट लीग में कुछ ‘अनियमित गतिविधियाँ' देखने को मिली हैं और इसी वजह से आईसीसी की ‘एंटी-करप्शन यूनिट’ ने इस पर जांच शुरू कर दी है। ऑल-टाइम अजमान लीग नाम के इस टूर्नामेंट को दूसरे दिन उस समय रोकना पड़ा जब वहां के क्रिकेट स्थानीय अधिकारियों ने मैदान के इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी। अजमान ओवल नाम का यह मैदान देश के सबसे चर्चित मैदान में शामिल है। यह एक निजी टूर्नामेंट था और इसे अमीरात क्रिकेट बोर्ड या आईसीसी से मान्य प्राप्त नहीं थी। इसका पता एक वायरल वीडियो से लगा जिसमें साफ दिख रहा है कि बल्लेबाज अपनी तरफ से आउट होने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसी वजह से आईसीसी ने इसपर संज्ञान लेते हुए जाँच बैठा दी है। इस टूर्नामेंट में दक्षिण एशियाई देश और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।

आईसीसी के एंटी-करप्शन यूनिट के जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने कहा “आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट का काम खेल को साफ-सुथरा बनाये रखना है इसीलिए हम खिलाड़ी और मैच के अधिकारियों से बात कर रहे हैं और इसी वजह से मैं इसपर अभी कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।” अजमान ओवल का मैदान पिछले कुछ सालों में काफी विकसित हुआ है और यहाँ फ्लडलाइट समेत अंतरराष्ट्रीय मैदान वाली सारी सुविधाएं मैजूद हैंं। इसी वजह से यहाँ होने वाले मैचों के लिए स्थानीय अधिकारियों से मजूरी लेनी पड़ती है। अजमान क्रिकेट काउंसिल के सेक्रेटरी जनरल शाजी उल मुल्क ने ईएसपीएन से कहा “इस टूर्नामेंट को अधिकारिक अनुमति नहीं थी। हमें इन गतिविधियों का पता दूसरे दिन चला और जब हमारे कर्मचारियों ने उन्हें नियम के मुताबिक चलने को कहा तो वो वापस चले गये और उसके बाद नहीं लौटे।” उन्होंने आगे बताया कि अजमान ओवल पर ऐसी गतिविधियाँ एक बार से ज्यादा हो चुकी हैं और इसी वजह से नियम के मुताबिक मैदान को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने साफ कर दिया कि भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं किया जायेगा और इसी वजह से आईसीसी इसपर जाँच कर रही है।

App download animated image Get the free App now