इन दिनों जब लॉकडाउन के कारण सभी क्रिकेट सीरीज या तो रद्द कर दी गई हैं या स्थगित कर दी गई हैं, तब क्रिकेटर घर पर ही अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। सभी सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े हुए हैं। इसी कड़ी में आईसीसी और बीसीसीआई भी शामिल हैं, जो सोशल मीडिया पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं। इसी बीच आईसीसी की तरफ से एक ट्वीट सामने आई है जिसमें उन्होंने एक खिलाड़ी का बॉलिंग एक्शन दिखाया है और उस खिलाड़ी के नाम का अनुमान लगाने के लिए बोला है।आईसीसी कोरोनावायरस के माहामारी के बीच लगातार सोशल मीडिया पर इस तरह के क्विज लेकर आ रहा है जिससे क्रिकेट फैंस का भी काफी मनोरंजन हो रहा है। इस बार आईसीसी ने जो ट्वीट किया है उसमें सफेद कलर की एक आकृति है जो कि एक बॉलिंग एक्शन करती नजर आ रही है। आईसीसी ने यूजर्स से उसे पहचानने के लिए बोला है।ये भी पढ़ें: राशिद खान ने की स्टीव स्मिथ की नकल, राजस्थान रॉयल्स ने दिया करारा जवाब🧐 pic.twitter.com/ZX9WAEXt9O— ICC (@ICC) April 5, 2020इस प्रश्न के उत्तर में ज्यादातर यूजर्स ने जेम्स एंडरसन का नाम लिया है। कई ट्वीट ऐसे हैं जिन्होंने इस खिलाड़ी को जेम्स एंडरसन के रूप में पहचाना है।James Anderson— Dheerendra mishra (@Dheerendramish5) April 5, 2020It's James Anderson @ICC pic.twitter.com/VuK9K92W59— Charan C (@CharanC86872988) April 5, 2020इसी बीच एक यूजर ऐसा भी था जिसने जेम्स एंडरसन के पूरे आंकड़ों के साथ ही उनका नाम ट्वीट किया है। उसने एंडरसन के टेस्ट करियर, वनडे करियर और टी20 के भी सभी आंकड़े ट्वीट किए हैं और तीनों फॉर्मेट में मैच, विकेट, इकोनॉमी और एवरेज के बारे में बताया है।England Bowler#Test: 2003–Match: 151Wickets: 584Economy: 2.86Avg: 26.8#ODI 2002–15Match 194Wickets :269Economy:4.92Avg: 29.2#T20I-2007–09Match: 19Wickets 18Economy:7.84Avg: 30.7It's @jimmy9#Cricket #CricketMeriJaan Follow @imAkshaytadvi✔✔ pic.twitter.com/qQddBmV53z— Akshay Tadvi🇮🇳 (@imAkshaytadvi) April 5, 2020हालांकि कुछ लोगों की इसे लेकर अलग राय है और वो इस तस्वीर को डेल स्टेन की बता रहे हैं। उनका मानना है कि तस्वीर में जो आकृति दिखाई दे रही है वो डेल स्टेन का बॉलिंग एक्शन है।Dale steyn— Ambreen (@Ambreenriaz_) April 5, 2020Dale steyn 👉 pic.twitter.com/tmNIRIOgJ7— 🅝🅣🅢 (@21c21667972b466) April 5, 2020आईसीसी ने इससे पहले भी इस तरह के खिलाड़ी ढूंढने और खिलाड़ी पहचानने के कई ट्वीट किए हैं जिससे यूजर्स का मनोरंजन हो रहा है। तो हम भी आपका मनोरंजन कराते हैं और आपसे पूछते हैं कि क्या आपने पहचाना इस आकृति को?