वर्तमान में क्रिकेट दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल बनता जा रहा है। युवाओं में क्रिकेट का जुनून हद से ज़्यादा बढ़ गया है। अब चाहे अपना देश भारत हो, या क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड या फिर चार बार का विश्व क्रिकेट चैंपियन ऑस्ट्रेलिया। हर तरफ क्रिकेट का जुनून देखने को मिलता है। अमेरिका में भी क्रिकेट के दिग्गजों के बीच टी20 सीरीज का आयोजन किया गया। इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि युवाओं में क्रिकेट के खुमार को देखते हुए अब अमेरिका भी क्रिकेट को अपने देश में लाना चाहता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट को विश्व के सबसे बड़े खेल त्यौहार ओलंपिक में वापस लाने का फैसला किया है। क्रिकेट को आखिरी बार ओलंपिक में 1900 में शामिल किया गया था। ये इवेंट पेरिस में आयोजित किया गया था। खबर है कि 2024 में फ्रांस में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को वापस शामिल किया जा सकता है। इसको वास्तविक बनाने के लिए आईसीसी ने अपने सबसे ताकतवर सदस्य भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का साथ मांगा है। सूत्रों के अनुसार, "क्रिकेट को आगामी ओलंपिक खेलों में शामिल किया जा सकता है। इसके लिए आईसीसी को बीसीसीआई के साथ की ज़रुरत है। ये सब परिस्थितियों पर निर्भर करता है। अगर ऐसा हुआ तो युवाओं में क्रिकेट का खुमार और ज़्यादा देखने को मिलेगा।" बीसीसीआई के एक अधिकारिक सूत्र के मुताबिक, "आईसीसी इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए बीसीसीआई की मदद चाहता है। मगर बीसीसीआई के कुछ सदस्य इस बात को लेकर सहमत नहीं हैं।" अगर क्रिकेट को ओलंपिक में फिर से शामिल किया गया, तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि क्रिकेट का प्यार दुनिया के हर एक देश में देखा जाएगा। सूत्रों के अनुसार इस बात को साकार करने के लिए अब बीसीसीआई को आईसीसी की मदद करने की ज़रुरत है।