ICC अवॉर्ड्स: सूज़ी बेट्स ने जीता महिला एकदिवसीय और टी20 प्लेयर ऑफ़ द इयर का ख़िताब

आईसीसी ने पिछले एक साल के प्रदर्शन के आधार पर महिला क्रिकेट के अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी है। पुरुषों के अवॉर्ड्स 21 दिसम्बर को घोषित किये जाएंगे। 14 सितम्बर 2015 से 20 सितम्बर 2016 तक के प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी ने इन अवॉर्ड्स की घोषणा की है। इस दौरान महिला क्रिकेट में आईसीसी वर्ल्ड टी20 और आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप के रूप दो महत्वपूर्ण टूर्नामेंट हुए। इस अवधि में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर न्यूजीलैंड की कप्तान सूज़ी बेट्स को आईसीसी महिला एकदिवसीय और आईसीसी टी20 अंतर्राष्ट्रीय प्लेयर ऑफ़ द इयर का अवॉर्ड दिया गया। सूज़ी बेट्स दोनों अवॉर्ड एक साथ जीतने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। सूजी बेट्स ने इस दौरान आठ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 94 की बेहतरीन औसत से 472 रन बनाये जिसमें 4 अर्धशतक और एक शतक शामिल था। उन्होंने साथ ही आठ विकेट भी लिए। इसी अवधि में खेले गए टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में बेट्स ने 11 मैचों में 42.90 की औसत से 429 रन बनाये जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने साथ ही 7 विकेट भी लिए। दोनों अवॉर्ड एक साथ जीतने पर सूज़ी बेट्स को काफी आश्चर्य हुआ और उन्होंने कहा कि मुझे ये उम्मीद नहीं थी कि मैं दोनों अवॉर्ड जीतूंगी। सूज़ी बेट्स को इससे पहले 2013 में भी महिला एकदिवसीय प्लेयर ऑफ़ द इयर का ख़िताब मिल चुका था। हालांकि टी20 प्लेयर ऑफ़ द इयर का अवॉर्ड उन्हें पहली बार मिला है। भारत की तरफ से झूलन गोस्वामी ने 2007 में महिला एकदिवसीय प्लेयर ऑफ़ द इयर का अवॉर्ड जीता था। आईसीसी ने इसके अलावा महिला एकदिवसीय टीम ऑफ़ द इयर की भी घोषणा की। स्टेफनी टेलर की कप्तानी वाली इस टीम में वेस्टइंडीज से उनके अलावा डीयान्ड्रा ड्रॉटिन मौजूद हैं। सूज़ी बेट्स को इस टीम में भी जगह मिली है और न्यूजीलैंड से उनके अलावा विकेटकीपर रशेल प्रीस्ट और स्पिन गेंदबाज ले कैस्परेक मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया से मेग लैनिंग और एलिस पेरी को टीम में जगह मिली है। इंग्लैंड की तरफ से हीदर नाइट और आन्या श्रबशोल टीम में शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर सुने लूस भी टीम में मौजूद हैं। आयरलैंड की किम गार्थ को 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में मौका मिला है। भारत की तरफ से पिछले साला बेहतरीन फॉर्म में रही स्मृति मंधना को टीम में शामिल किया गया है और उनके अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस टीम में मौजूद नहीं है।