ICC अवॉर्ड 2017 : ये हैं ‘वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर’ अवॉर्ड के 5 बड़े दावेदार

#5 रोहित शर्मा

ROHIT SHARMA

कुछ क्रिकेटर्स को जब कप्तान की ज़िम्मेदारी दी जाती है तो वो इसे बड़े शान-ओ-शौकत से निभाते हैं। ऐसे खिलाड़ी इस तरह के मौक़े का फ़ायदा उठाते हुए अपने खेल को एक नए मुकाम पर ले जाते हैं। हांलाकि रोहित को कप्तानी कुछ ही मैच के लिए मिली है क्योंकि विराट कोहली ने अपनी शादी के लिए बीसीसीआई से कुछ दिनों की छुट्टी मांगी थी। बतौर कप्तान उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ सीरीज़ के दूसरे वनडे में शानदार दोहरा शतक लगाया और टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। वोटिंग पीरियड के दौरान रोहित शर्मा 5 ऐसे खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 1000 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 1,416 रन बनाए हैं, इनसे ज़्यादा रन सिर्फ़ 2 खिलाड़ियों ने ही बनाए हैं। महेंद्र सिंह धोनी (2008, 2009) और विराट कोहली (2012) के बाद रोहित शर्मा ये अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन सकते हैं। वोटिंग पीरियड के दौरान रोहित शर्मा ने 60 की औसत और 97.11 के स्ट्राइक रेट से 1,416 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। बाबर आज़म, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर ही ऐसे खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने इस दौरान वनडे में रोहित से ज़्यादा शतक बनाए हैं। रोहित ने इस दौरान सबसे ज़्यादा (51) छक्के लगाए हैं।