#4 राशिद ख़ान
अफ़ग़ानिस्तान के धाकड़ गेंदबाज़ राशिद ख़ान वोटिंग पीरियड के दौरान सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राशिद की एंट्री तूफ़ान की तरह हुई थी। इन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया था। वोटिंग पीरियड के दौरान वो 50 विकेट लेने वाले अकेले खिलाड़ी हैं। 19 साल के इस खिलाड़ी ने ये 50 विकेट महज़ 19 वनडे मैचों में लिए हैं। उनके करियर की बेहतरीन गेंदबाज़ी वेस्टइंडीज़ टीम के ख़िलाफ़ थी, उन्होंने सेंट लूसिया में 18 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने सिर्फ़ एक ऐसा मैच खेला है जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। उन्होंने बांग्लादेश, ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ विकेट लेने का कारनामा किया था।
Edited by Staff Editor