#3 हसन अली
अगर पाकिस्तान ने साल 2017 में पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी पर अपनी बादशाहत कायम की है तो इसका पूरा श्रेय हसन अली को जाता है। 23 साल के इस तेज़ गेंदबाज़ ने अगस्त 2016 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने खेल से सबका दिल जीता है। वो सिर्फ़ इस साल के ‘आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर’ अवॉर्ड के दावेदार ही नहीं, बलकि उभरते हुए क्रिकेटर का अवॉर्ड भी पाने का दम रखते हैं। वोटिंग पीरियड के दौरान सिर्फ़ अफ़ग़ानिस्तान के राशिद ख़ान ही ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने हसन अली से ज़्यादा विकेट लिए हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की थी और उनकी इसी गेंदबाज़ी की बदौलत पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी का विजेता बना था। वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे। जल्द ही हसन अली वनडे के नंबर 1 गेंदबाज़ भी बन गए थे। वोटिंग पीरियड के दौरान खेले गए 21 वनडे में उन्होंने 18 से कम की औसत और 4.91 इकॉनमी रेट से 48 विकेट हासिल किए हैं।