#2 डेविड वॉर्नर
साल 2015 के वर्ल्ड कप के बाद डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट में तूफ़ान मचा दिया था। इस फॉर्मेट में के वो सबसे कंसिस्टेंट खिलाडी बन गए हैं। इस बात में ज़रा भी ताज्जुब नहीं है कि वो साल 2017 का ‘आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर’ का अवॉर्ड जीत सकते हैं। वोटिंग पीरियड के दौरान जिस भी बल्लेबाज़ ने वनडे में कम से कम 800 रन बनाए हैं उनमें से किसी भी खिलाड़ी ने 7 शतक नहीं लगाए हैं और न किसी का स्ट्राइक रेट वॉर्नर के स्ट्राइक रेट (108.37) से बेहतर है। वो हमेशा अपने करियर का बेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने में यकीन रखते हैं क्योंकि ऐसा लगता है कि उनका मुक़ाबला ख़ुद से है। हांलाकि वोटिंग पीरियड के दौरान उन्होंने महज़ 22 वनडे मैच खेले हैं और 67.80 की औसत और 108.37 की स्ट्राइक रेट से 1,424 रन बनाए हैं। इस दौरान वॉर्नर ने 7 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। जिस तरह का उनका रिकॉर्ड है उस हिसाब से वो इस अवॉर्ड को जीतने की क़ाबिलियत रखते हैं।