ICC अवॉर्ड 2017 : ये हैं ‘टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर’ अवॉर्ड के 5 बड़े दावेदार

DEAN ELGAR

#4 चेतेश्वर पुजारा

C PUJARA

पिछले 15 महीनों में टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज़ अगर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है तो वो है चेतेश्वर पुजारा। भारतीय उपमहाद्वीप के हालात में वो टीम के लिए रन मशीन साबित हुए हैं। वो भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आते हैं, उनके अंदर रन बनाने की क्षमता इस कदर है कि वो विपक्षी टीम की सांस तक रोक देते हैं। हांलाकि उनका असली इम्तिहान तो तब होगा जब वो भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर खेलने जाएंगे। उनके पास बल्लेबाज़ी का वो हुनर है जो शायद मौजूदा दौर के किसी क्रिकेटर में नहीं है। सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज़ ने 11 मैच में 18 पारियां खेली हैं और 67.05 की औसत से 1,140 रन बनाए हैं। उनके अंदर रन बनाने की भूख काफ़ी ज्यादा है इसका पता इस बात से चलता है कि उन्होंने इस साल 4 शतक और 5 अर्धशतक बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 202 रन रहा है। उन्होंने साबित किया है कि वो टीम के लिए कितने अहम हैं।