#2 विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जितनी तारीफ़ की जाए वो कम है, उन्होंने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया और लगातार टेस्ट मैच में रन बनाए हैं। कहा जाता है कि टेस्ट में रन बनाना काफ़ी मुश्किल होता है, लेकिन कोहली के लिए आसान सा नज़र आता है। अगर पिछले 1 साल में टीम इंडिया ने टेस्ट में जो दबदबा बनाया है उसमें विराट कोहली के रन का बहुत योगदान है। जितनी आसानी से कोहली रन बनाते हैं वो क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। उन्होंने 10 मैच की 16 पारियों में शानदार 1,059 बनाए हैं, उनके बल्लेबाज़ी का औसत 75.64 है। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं, इसके अलावा बतौर कप्तान उन्होंने 3 दोहरा शतक लगाया हैं। उन्होंने ब्रायन लारा का भी रिकॉर्ड तोड़ा है, लारा ने बतौर कप्तान 5 दोहरा शतक बनाया है और विराट कोहली ने 6।
Edited by Staff Editor