#1 स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ फ़िलहाल टेस्ट क्रिकेट के बेताज बादशाह बन गए हैं। उन्होंने टेस्ट में अपनी बल्लेबाज़ी को एक नई ऊंचाई दी है। जब तक स्मिथ पिच पर रहते हैं विपक्षी टीम पर दबदबा बरक़रार रहता है, उन्हें रन बनाने से रोक पाना किसी भी गेंदबाज़ के लिए नामुमकिन सा होता और उन्हें आउट करना तो किसी सपने से कम नहीं है। उनकी बल्लेबाज़ी की शैली गैर पारंपरिक है, वो जब बैटिंग करते हैं तो बने बनाए तरीके को न मानते हुए अपने ही अलग अंदाज़ से खेलते हैं। ये उनकी बल्लेबाज़ी का ही करिश्मा है जो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे ही टेस्ट मैच में एशेज़ सीरीज़ में अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। उम्मीद है कि वो इस साल के आख़िर तक 2017 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे। उन्होंने 1 साल में 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिसकी 18 पारियों में 70.43 की औसत से 1,127 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने एशेज़ सीरीज़ के दौरान पर्थ में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एक पारी में 239 रन बनाए थे। साल 2017 के लिए वो ‘आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर’ अवॉर्ड के सबसे मज़बूत दावेदार हैं। लेखक – मनीष पाठक अनुवादक – शारिक़ुल होदा